संकटमोचन संगीत समारोह का होगा आगाज, दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
धर्म की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए भक्तगण उनके अंशावतार रामभक्त हनुमान के संकटमोचन मंदिर में बिना दर्शन किये कोई शहर नहीं छोड़ता. वहीं पिछले एक शताब्दी से यहां पर एक ऐसे महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश के कलाकार शामिल होते हैं. वहीं इस वर्ष भी यह परंपरा जारी रहेगी. सनातन धर्म में 101 संख्या को काफी मान्यता प्राप्त है जिससे इस वर्ष के आयोजन का महत्व बढ़ जाता है.
Also Read : कौन हैं काशी के कोतवाल, जिन्हें भोले नाथ ने किया था नियुक्त
27 अप्रैल से शुरु होगा आयोजन
27 अप्रैल से संकट मोचन मंदिर में 101वां संगीत समारोह का उद्घाटन होने जा रहा है. इस समारोह का समापन 2 मई को होगा. इसमें कई पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकार भी हैं. इस समारोह में गीत संगीत के साथ क्लासिकल डांस की भी प्रस्तुति होगी. इस दौरान हर दिन 7 से 8 प्रस्तुतियां होंगी.
49 दिग्गज कलाकार कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति
6 दिवसीय संगीत समारोह में होने वाले कार्यक्रम शाम को प्रारंभ हो जाते हैं और सुबह तक प्रस्तुति जारी रहती है. इस वर्ष 49 कद्दावर कलाकार पारंपरिक विरासत के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इनमें शास्त्रीय गायक पंडित साजन मिश्रा, अरमान खान, भजन सम्राट अनूप जलोटा का गायन, पंडित शिवमणि का ड्रम्स, मधुमिता राय का कथक, लंदन के संजू सहाय के तबले तो राकेश चौरसिया के बांसुरी की धुन से पवन पुत्र बजरंगबली का पूरा मंदिर परिसर गूंजेगा. खास बात यह भी है कि इस बार इस समारोह में लंदन से आ रहे तबला वादक भी हनुमान दरबार में अपनी हाजिरी लगाएंगे.
बनारस घराने के युवा कलाकार भी पेश करेंगे प्रस्तुति
इस बार के संकट मोचन संगीत समारोह में बनारस घराने के युवा कलाकारों को भी मौका मिलेगा. कार्यक्रम में कई युवा कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रोफेसर विशम्भर नाथ मिश्र के अनुसार बनारस का संगीत घराना काफी पुराना और नामचीन है. ऐसे में यह युवा पीढ़ी उसे नई पहचान देगी. इसलिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए बड़े कलाकारों के बीच उन्हें भी प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा.
हफ्ते भर रहेगी रौनक
बता दें कि करीब एक सप्ताह तक के संगीत समारोह में बनारसवासी समेत तमाम देशी-विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं. लोग संकटमोजन हनुमानजी के दर्शन करने के बाद, रात भर कार्यक्रम में होने वाली प्रस्तुति का आनंद लेते हैं.