वृंदावन में संघ प्रचारक और पुलिस की भिड़ंत : कोतवाल लाइन हाजिर, दरोगा-सिपाही निलंबित
वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) के समापन से एक दिन पहले शनिवार को संघ पदाधिकारी व पुलिस के बीच हुए विवाद ने रंग में भंग डाल दिया। ब्रह्मर्षि देवराह बाबा घाट और जिला अस्पताल पर हुए विवाद में पुलिस को लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। इसमें एक प्रचारक के सिर में चोट आई है।
पुलिस के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। एसएसपी ने देवराह बाबा घाट प्रकरण में एसएसपी ने एसआई पीके उपाध्याय और एक सिपाही अनिल को सस्पेंड और कोतवाल अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। देर रात पांच पुलिसवालों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला-
विवाद ब्रह्मर्षि देवराह बाबा घाट पर स्नान से शुरू हुआ। यहां सुबह को संघ के जिला प्रचारक मनोज कुमार, कुछ स्वयंसेवकों के साथ स्नान करने पहुंचे। बैरिकेड से आगे जाने पर पुलिसकर्मी ने टोका तो कहासुनी शुरू हो गई। मामला अभद्रता और मारपीट तक पहुंच गया।
एसपी (सुरक्षा) एवं नोडल अधिकारी (मेला) रोहित मिश्रा, उपमेलाधिकारी सीएफओ प्रमोद शर्मा, सीओ (सदर) रमेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए। लेकिन बात बढ़ती देख वे जिला प्रचारक एवं अन्य कार्यकर्ताओं को कोतवाली ले गए। वहां कुछ देर में आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया।
इस तरह शांत हुआ मामला-
कार्यकर्ता आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी एवं निलंबन की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। अंत में पुलिस ने जिला प्रचारक की ओर से तहरीर ले ली। इसी बीच कुछ कार्यकर्ता नगर निगम चौराहे पर बैरियर सड़क पर गिराकर जाम लगाने लगे तो पुलिसवालों के टोकने पर वहां भी विवाद हुआ। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: महिला सिपाही से विवाद पर पुरुष पुलिसवालों ने शिक्षक की पत्नी को उठाया, थाने में दिया थर्ड डिग्री
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]