सेंगर परिवार की प्रधानी पर संकट, पुश्तैनी सीट OBC के लिए रिजर्व
यूपी के उन्नाव जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत माखी रेप के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के चलते सुर्खियों में रही है।
इसी माखी गांव के प्रधानी से ही कुलदीप सेंगर ने अपना सियासी सफर शुरू किया था। सेंगर परिवार का लंबे समय से इस सीट पर कब्जा रहा है।
मौजूदा वक्त में सेंगर के छोटे भाई की पत्नी प्रधान है। हालांकि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में माखी गांव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हो गई है।
ऐसे में माना जा रहा है कि माखी गांव का प्रधान सेंगर परिवार से नहीं होगा। बता दें कि कुलदीप सेंगर की माखी गांव ननिहाल है।
बता दें कि दो साल पहले माखी गांव तब चर्चा में आया था, जब बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर दुष्कर्म के आरोप लगे थे।
इस मामले में उसे उम्रकैद हो चुकी है और वो तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। इसके साथ ही सेंगर के राजनीतिक वर्चस्व वाली ग्राम पंचायत भी खिसकती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव : रेप पीड़िता के पिता की हत्या में सेंगर दोषी करार
यह भी पढ़ें: यूपी में पुलिस और पुलिसिंग का हाल बेहाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]