सना ने मजिस्ट्रेट को दर्ज कराया बयान बताया क्या हुआ था उस दिन…
एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में एकमात्र चश्मदीद सना खान ने आज कोर्ट में अपना बयान (statement) दर्ज कराया। 164 के तहत सना खान ने मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान दर्ज कराया।
चश्मदीद सना खान ने सीआरपीसी 164 के तहत कोर्ट में करीब तीन घंटा रहने के दौरान अपने बयान दर्ज कराए। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर, महानगर ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाए। सना खान का बयान तकरीबन तीन घंटे बंद कमरे में दर्ज हुआ।
सना खान ने कहा कि पुलिस मेरी सुरक्षा कर रही है
विवेचक विकास पाण्डेय सना को लेकर कोर्ट में पहुंचे थे।बयान दर्ज होने के बाद पुलिस सना खान को कोर्ट से लेकर निकली। इस मौके पर सना खान ने कहा कि पुलिस मेरी सुरक्षा कर रही है। पुलिस पर मुझे भरोसा है। जो कोर्ट में बोलना था मैंने बोल दिया।
सना खान को लेकर पुलिस आज दिन में करीब एक बजे कोर्ट पहुंची। विवेक तिवारी हत्याकांड की मुख्य गवाह सना खान ने अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट, अंजू कन्नौजिया की कोर्ट में अपना कलमबंद बयान दर्ज कराया। वह इस दौरान कोर्ट में करीब तीन घंटा रहीं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)