पिंडरा तहसील में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विधायक व जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान पर कुल 127 शिकायत पत्र आये. इसमें से महज 9 निस्तारण हो सका. इस दौरान जगदीशपुर गांव की महिलाएं पहुंची और शराब की दुकान बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा.
Also Read: वाराणसी : कर्मचारी से घूस लेता पकड़ा गया गाजीपुर शिक्षा विभाग का लेखाधिकारी
पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जगदीशपुर गांव की महिलाएं शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर पहुंची. सभागार में उपस्थित विधायक व डीएम के समक्ष शिकायत की. कहाकि आयेदिन मारपीट, गाली-गलौज से वह तंग आ चुकी हैं. आसपास स्कूल, कॉलेज है. छात्राओं पर छींटाकशी होती है. इस पर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग और एसडीएम पिण्डरा को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं बड़ागाव के मनोज सिंह ने जलकल विभाग की उदासीनता को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन जलनिगम को तत्काल जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया. मंगारी गांव के संतोष सिंह ने बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत पोल गाड़ने की जिलाधिकारी से शिकायत की. इस पर भी बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया. बिन्दा गांव के कृष्ण कुमार चौहान ने वाराणसी- लखनऊ मुख्य मार्ग से बिन्दा मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़े जाने से आवागमन में हो रही परेशानी के बाबत शिकायत की. समोगरा गांव के हजारीलाल ने ग्रामसभा में चकरोड को लेकर शिकायत की.
तहसीलकर्मियों और आउटसाइडर ने मिलकर किया गड़बड़झाला
उधर, राजातालाब तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी अमित कुमार ने शिकायतें सुनीं. इस दौरान मधुकरशाहपुर की दुर्गावती देवी ने अपनी भूमि को फर्जी तरीके से वसीयत कराने और फिर उसे दूसरे को बेच देने की शिकायत की. दुर्गावती देवी का कहना था कि वह विधवा है. उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उनका मायका मधुकरशाहपुर में है और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं. गांव के ही कुछ लोगों ने फर्जी वसीयतनामा बनाकर ऐसा किया है. इस मामले में तहसील के तहसीलदार और उनके कार्यालय के कर्मचारियों एक आउटसाइडर की मिलीभगत है. इसके अलावा मिल्कीपुर गांव की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत नागेंद्र सिंह ने की. नागेंद्र सिंह ने कहाकि सरकारी पोखरी पर गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जबकि वह पोखरा पानी संचयन के लिए था. इसी गांव के मिथलेश और नंदलाल ने गांव में गंदा नाला व मछली पालन का गंदा पानी सड़क पर बहने का मामला उठाया है. चक मार्ग पर कब्जे की भी शिकायत की. भतसार के शिवराज सिंह ने बताया कि उनकी भूमि का बंटवारा हो चुका है. राजस्वकर्मियों ने भूमि की माप करके पत्थर नसब कराया था, जिसे पड़ोसियों ने उखाड़ कर फेंक दिया.