संभल पर संग्राम, सपा नेता हाउस अरेस्ट…

0

यूपी: संभल हिंसा पर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संभल जाने के लिए तय किये गए प्रतिनिधिमंडल के नेताओं को आज सुबह से ही पुलिस के द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया है. इतना ही नहीं प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रासाद पाण्डेय के घर पुलिस सुबह से ही तैनात है. कहा जा रहा है की सपा का प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा कर सकता है.

हम किसी को भड़काते नहीं : माता प्रसाद पांडेय

संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,”संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी.”

पुलिस अधिकारीयों ने की नेताओं से बातचीत…

जानकारी है कि संभल डीएम और पुलिस अधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से बातचीत की है. जिन्होंने कहा है की संभल में BNS की धारा 163 लागू है जिसमें बहरी व्यक्तियों का आना मना है. लेकिन कहा जा रहा है कि अधिकारियों के इस रैवये से सपा नेताओं से हंगामे की आशंका बढ़ गई है.

संभल जाने से रोके जाने पर नेता प्रतिपक्ष बोले

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा, “नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए. हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला. न्याय आयोग, प्रेस के लोग वहां जा रहे हैं, अगर हम चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति पैदा हो जाएगी? ये सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है.

कांग्रेस और AIMIM के नेता भी जाएंगे संभल

समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी दो दिसंबर को संभल जाएगा. इससे पहले AIMIM ने भी 20 नेताओं की टीम को संभल भेजने का ऐलान किया था जो हालात सामान्य होने पर वहां जाएगी. हालांकि, संभल में BNS की धारा 163 लागू है. इसका मतलब ये हुआ कि यहां एक साथ पांच या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. वहीं, बीते दिन जुमे की नमाज के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More