संभलः हिंसा पीड़ित परिवार से मिला सपा डेलीगेशन, सौंपे 5-5 लाख रुपये के चेक…

0

Sambhal: संभल हिंसा पीड़ित परिवार से आज समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने मुलाकात की और उन्हें 5 -5 लाख रुपये के चेक सौंपे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा का डेलिगेशन संभल गया था जहां डेलिगेशन ने जनपद के एक गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें चेक सौंपा. इस दौरान सपा के स्थानीय नेता और सांसद भी मौजूद रहे.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप…

बता दें कि पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम पहले चाहते थे लेकिन सरकार हमें नहीं आने दे रही थी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनको पुलिस की गोली से मारा गया है.

सपा प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल…

बता दें कि सपा के इस प्रतिनिधि मंडल में सपा के कद्दावर-वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय थे. इसी के साथ सपा के इस डेलिगेशन में संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सांसद इकरा हसन, विधायक नवाब इकबाल महमूद, विधायक कमाल अख्तर, विधायक पिंकी यादव भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे.

ALSO READ : राम चरण की दीवानगी ! आंध्रप्रदेश में लगाया गया 256 फुट अब तक का सबसे बड़ा कटआउट…

संभल हिंसा ने देश को शर्मसार किया…

संभल से सांसद ने कहा कि, यहां जो घटना हुई है, उसने देश को शर्मसार किया है. हमे अफसोस है कि हमारे लोगों की हत्या हुई. हमारे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने आगे कहा, मेरे खिलाफ भी केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये सब किया है. हम लोग राजनीति नहीं करना चाहते हैं. हमने तो यहां 3 बार आने की कोशिश की. मगर हमें रोक दिया गया.

ALSO READ : Year Ender 2024: मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, शारदा सिंहा संग इन हस्तियों ने 2024 में कहा अलविदा…

मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा…

गौरतलब है कि बीते 24 नवंबर को संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में दूसरे दिन के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की जान गई थी वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. इसके बाद संभल प्रशासन ने दस दिसंबर तक में जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी थी, जिस कारण सपा नेताओं का डेलिगेशन संभल नहीं पहुंच सका था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More