Sambhal Jama Masjid: मस्जिद में सर्वे की दौरान बवाल, पथराव में DSP घायल…
Sambhal: संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में आज सुबह दुसरे चरण के लिए सर्वे शुरू किया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. यह देखते ही लोग आक्रोशित हो गए और इस सर्वे का विरोध करने लगे. जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. इलाके में भरी पुलिस बल तैनात है और कई जिलों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया है, जबकि प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है.
सुबह 6 बजे पहुंची थी सर्वे टीम…
बता दें कि इस मामले में सुबह 6 बजे सर्वे टीम जिले के जिलाधिकारी और एसपी के साथ मस्जिद में पहुंची थी, वहीँ, सुबह इतनी भीड़ देख लोग भड़क गए और देखते ही देखते काफी समय के बाद लोग मस्जिद के बाहर इकठ्ठा हो गए. भीड़ मस्जिद के अंदर जाने के लिए कोशिश करने लगी तभी पुलिस ने सभी को जाने से रोका लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा और भीड़ को तीतर- बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.
ALSO READ : दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं, इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार…
सोशल मीडिया में पुलिस की पैनी नजर…
बता दें की, इस मामले में पुलिस भी सोशल मीडिया में पैनी नजर बनाये हुए है. पुलिस ने बताया की सोशल मीडिया में भड़काऊ और विवादित पोस्ट करने पर एक्शन लिया जाएगा. एसपी कृष्णा कुमार ने बताया कि, इस तरह की पोस्ट से अशांति फ़ैल सकती है. इसलिए पुलिस सभी प्लेटफार्म में नजर बनाई हुए है.
ALSO READ : संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज …
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने की शांति की अपील…
गौरतलब है कि मामले को बढ़ता देख आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, जामा मस्जिद का पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. सूचना है कि सर्वे होने पर लोगों ने टीम पर पथराव किया है . मैं मुसलमानों से अपील करता हूँ कि वह ऐसा न करें, यह उचित नहीं है, शांति बनाये रखे.