“जहां दिखे सपाई” पर समाजवादी पार्टी का पलटवार “यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं हैं घबराई!”

0

वाराणसी: उत्तरप्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस घमासान में भाजपा, सपा, कांग्रेस के साथ बसपा के नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. हर पोस्टर पर पलटवार का क्रम जारी है. इसी कडी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयान जहां दिखें सपाई वहां बिटिया घबराई! के बाद काशी में भूचाल आ गया है. इस बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर जमकर नारेबाजी की.

इसके साथ ही आईआईटी बीएचयू के दुष्कीर्म मामले को उठाया. बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा आईटी सेल से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए समाजवादी पार्टी ने तंज करते हुए लिखा था, “यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं हैं घबराई!” यह पोस्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई’ पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है.

सिंह द्वार पर विरोध प्रदर्शन

सपाइयों ने सिंह द्वार पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह के बयान देने से पहले अपने आंखों की जांच करा लेनी चाहिए. संदीप ने यह भी कहा कि गैंगरेप करने के बाद बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करने के लिए भेज दिया गया था और वहां ये ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर बांट रहे थे.

महिला सुरक्षा मुद्दे पर बोला हमला

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमला बोला है. सपा नेता पूजा यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले आरोपित बीजेपी आईटी सेल के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं. इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मौजूद हैं. ये पूरी घटना नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गुप्ता, आशीष यादव मोनीष खान संदीप यादव लालू बिना सिंह, आशीष यादव बाबा रिजवान खान अमन यादव, कृष यादव आशु गुप्ता आयुष्मान यादव अरमान खान देव तिवारी अमन यादव आदि लोग शामिल रहे.

Also Read: आईआईटी, बीएचयू के छात्रों को बाइक सवारों ने पीटा, मुकदमा दर्ज…

क्या हुआ था उस रात छात्रा के साथ

आईआईटी बीएचयू के हॉस्टल में रहने वाली बीटेक छात्रा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह 1/2 नवंबर, 2023 की रात 1:30 बजे टहलने निकली थी. हॉस्टल से आगे बढ़ने पर उसे उसका दोस्त मिला. दोनों टहलते हुए कर्मन वीर बाबा मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. करीब 300 मीटर पहले पीछे से एक बुलेट मोटरसाइकिल आई. उस पर 3 लड़के सवार थे. उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया.

इसके बाद उन लोगों ने हमें अलग कर दिया. मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए. वहां पहले मुझे जबरन किस किया, उसके बाद कपड़े उतरवाए. मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची. मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मार देने की धमकी देने लगे. करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया. मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी. डर के मारे मैं एक प्रोफेसर के घर में घुस गई. वहां पर 20 मिनट तक रुकी और प्रोफेसर को आवाज दी. प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा. बाद में CCTV से आरोपियों की पहचान हुई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More