गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: सपा की हार पर अखिलेश बोले- कदम-कदम पर धांधली हुई
यूपी के लखीमपुर में गोला विधानसभा उपचुनाव में सपा की हुई हार को लेकर अब समाजवादी पार्टी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने लखीमपुर खीरी के गोला विधानसभा उपचुनाव पर लिखित बयान जारी किया है. इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई है. बता दें भाजपा के प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा के प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोट से हराकर विजयी घोषित हुए हैं.
बयान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर भाजपा को चुनौती दी है. इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई है. भाजपा ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था. भाजपा के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती वोट बटोरे गए.
Also Read: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: भाजपा ने सपा को हराया, भारी वोटों से जीते अमन गिरी
अखिलेश ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया. यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि भाजपाराज में कहीं भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं. मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से भाजपा काम ही नहीं करने देती है.
अखिलेश ने कहा कि मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेन्ट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों तथा बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि भाजपा बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी. भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए. छल-बल, झूठ-फरेब हर हथकंडा वह इसके लिए अपनाती है.
अखिलेश ने कहा कि आखिर क्यों नहीं निर्वाचन आयोग चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्षता बरतने में सफल नहीं हो सका? यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है. भाजपा सभी नैतिक मूल्यों, आदर्शों की हत्या कर लोकतंत्र को भी दागदार बनाने पर तुल गई है. अब मतदाताओं को पूरी मुस्तैदी से होने वाले आगामी चुनावों में लोकतंत्र को बचाने का पूरी ताकत से संघर्ष करना ही होगा.
नोट: यह बयान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रकाशित किया गया है.
Also Read: गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी की जीत से गदगद हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक