आगरा में सपा ने लगाए ‘बेटी बचाओ भाजपा भगाओ’ के होर्डिंग
आगरा में छात्रा संजलि को जिंदा जलाए जाने वाले मामले में समाजवाजी पार्टी ने आगरा में बेटी बचाओ भाजपा भगाओ के होर्डिग और पोस्टर लगाए है। आगरा के कलेक्ट्रेट के बाहर होर्डिग लगाए लगाए है इन होर्डिगों में लिखा है कि बेटी बचाओ भाजपा भगाओ। समाजवादी पार्टी ने संजली हत्याकांड मामले में होर्डिग लगाकर योगी और भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
आगरा में छात्रा को जिंदा जलाए जाने वाली घटना मामले में सरकार चौतरफा घिरी थी। इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान लगा दिया था। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस और आप तक ने जमकर योगी सरकार को कोसा था।
आपको बता दें कि आगरा में छात्रा संजली को जिंदा जलाए जाने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। संजली को उसके ताऊ के बेटे योगेश ने ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने योगेश के घर से कई अहम सुराग इकट्ठा करे थे। संजली के मरने के बाद योगेश ने आत्महत्या कर ली थी।
Also Read : संजली केस में खुलासा, ताऊ के बेटे ने की थी हत्या
पुलिस के अनुसार, संजलि की हत्या एक तरफा प्यार के चलते उसके ताऊ के बेटे ने की है। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को योगेश के घर से संजलि के नाम लिखा एक लव लटैर मिला था। साथ ही पुलिस ने योगेश के मोबाइल फोन की चैट भी चेक की तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस की मानें तो योगेश ने संजलि को साइकिल भी लाकर दी थी। लेकिन संजलि अपने भाई का विरोध करती थी, जिससे नाराज होकर योगेश ने संजलि को अपने साथियों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया।
पुलिस ने योगेश के मामा के बेटे विजय और एक रिश्तेदार आकाश को भी अरेस्ट किया है। दोनो से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पैशन और अपाचे बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है घटना को लेकर आज कई खुलासे हो सकते हैं।
क्या था मामला
स्कूल से घर लौटते समय मंगलवार 18 दिसंबर को दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर संजलि को आग लगाई थी। 80 प्रतिशत जली हालत में उसे आगरा से दिल्ली रेफर किया गया था। गुरुवार 20 दिंसबर की रात डेढ़ बजे उसने वेंटीलेटर पर दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी श्वासनली भी जलने से सिकुड़ गई थी। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उसको इसीलिए वेंटीलेटर पर रखा गया था। संजली ने घंटों मौत से लड़ाई की लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)