रामपुर पहुंचे आजम खान, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
भूमाफिया घोषित होने के कारीब दो महीने बाद समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर पहुंचे। आजम खान अपनी पत्नी तजीन फातिमा के नामांकन में शामिल हुए।
मालूम हो कि सपा ने आजम खान की पत्नी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आजम खान स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश होंगे या नहीं।
बता दें कि आजम खान को एसआईटी ने जमीन कब्जे के मामले में पेश होने का नोटिस भेजा है। उन्हें आज ही पेश होना है। इससे पहले भेजे गए नोटिस का उन्होंने जवाब नहीं दिया था और न ही पेश हुए थे।
अखिलेश के रामपुर दौरे से भी गायब थे आजम-
13 सितंबर को जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे थे तब आजम खान नहीं आए थे। उस दौरान अखिलेश यादव आजम के समर्थन में ही रामपुर पहुंचे थे।
भूमाफिया घोषित होने के बाद सोमवार को आजम खान अपनी पत्नी के नामांकन में शामिल हुए। इतना ही नहीं आजम खान को अपने बीच देखकर कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया।
इस दौरान आजम खान जिंदाबाद के नारे भी लगे। अब देखना होगा कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जे के आरोपों में फंसे आजम खान एसआईटी के समक्ष पेश होते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: जब पुलिस को चकमा देने के लिए सपा नेता ने बांधा सहरा, कार्यकर्ता बने बाराती…
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना