खाकी को सलाम : पुलिसवालें ने बचाई बेजुबां जानवर की जान
मनुष्यों की जान बचाने के अलावा बेजुबान पशुओं की भी जान बचाने (rescued) में यूपी 100 के पुलिसकर्मी पीछे नहीं हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के आलमबाग का है। यहां चौराहे के पास रोड के किनारे गहरे नाले के बगल में 8 फिट गहरे गड्ढे में एक सांड गिर गया। इस काम में कांस्टेबल मो. अतीक खान ने जी जान एक कर मानवता का परिचय दिया। इसके बाद तो आलम यह था कि चारों ओर यूपी पुलिस जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।
सिपाही की हुई सराहना
लखनऊ के आलमबाग में चौराहे के पास रोड के किनारे गहरे नाले के बगल में 8 फिट गहरे गड्ढे में एक सांड गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांड के गिरने की जानकारी 100 नंबर डॉयल करके पुलिस को दी। सूचना पाकर फौरन पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची।
Also Read : हरियाणा मंत्री : ‘बदल दीजिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम’
मौके पर पहुंची तीन पुलिस जीप से आये पुलिसकर्मी जानवर की जान बचाने में जुट गए। सांड को गड्डे से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों का भी बहुत सहयोग रहा। इस काम में कांस्टेबल मो. अतीक खान ने जी जान एक कर दिया। मुस्लिम सिपाही द्वारा बहादुरी का परिचय देने के बाद लोग उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। पुलिस के इस रूप को देखकर चारों और यूपी पुलिस जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।
महिला कांस्टेबल के इस नेक कार्य ने सभी का दिल जीत लिया
अब लोग कहने लगे कि पुलिस ने आज साबित कर दिया कि वह आदमी ही नहीं जानवरों की भी मित्र है कठोर नहीं। अम्बेडकरनगर में भी देखने को मिला पुलिस का मानवीय रूप इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला अम्बेडकरनगर में सामने आया, जहां एक महिला सिपाही ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को न सिर्फ कपड़े पहनने को दिए बल्कि उसे खाना भी खिलाया। महिला कांस्टेबल के इस नेक कार्य ने सभी का दिल जीत लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)