बिहार में जैसे ही सैलून-पार्लर खुले तो लग गई भीड़
रेड जोन में सैलून खोलने और निर्माण कार्य की इजाजत
पटना : लॉकडाउन में ढील के बाद जैसे ही Salon-Parlour खुले हैं, लोगों की भीड़ उमड़ आयी है।
पटना के Salon-Parlour संचालकों का कहना है कि जैसे ही प्रशासन की तरफ से सैलून खोलने का आदेश आया, उसके बाद एक दिन Salon-Parlour में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम किया गया।
लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
बिहार सरकार ने रेड जोन इलाकों में Salon-Parlour खोलने और निर्माण कार्य की इजाजत दे दी है। जिसके बाद जिले के Salon-Parlour खुल गए हैं और उन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाएं भी बड़ी संख्या में ब्यूटी पार्लर पहुंच रही हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते Salon-Parlour बंद होने से उनके दाढ़ी बाल काफी बढ़ गए थे और उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। अब Salon-Parlour खुलने से काफी राहत मिली है।
बता दें कि देश में बीते 40 दिनों से भी ज्यादा वक्त से लॉकडाउन लागू है। इस दौरान Salon-Parlour भी बंद रहे। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। अब जब सरकार ने Salon-Parlour खोलने का निर्देश दे दिया है तो लोग बाल-दाढ़ी कटाने के लिए सैलून का रुख कर रहे हैं।
शासन की तरफ से खोलने का आदेश आया
खबर के अनुसार, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों का कहना है कि जैसे ही प्रशासन की तरफ से सैलून खोलने का आदेश आया, उसके बाद एक दिन सैलून में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम किया गया। इसके साथ ही स्टाफ को ग्लव्ज और मास्क पहनकर काम करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र के स्पष्ट निर्देश हैं कि रेड जोन में सारे नियम लागू रहेंगे बस 4 चीजों की इजाजत दी गई है।
जमुई में कोरोना ने दस्तक नहीं दी
पहला सैलून और स्पा की दुकानें, दूसरा है सभी तरह के निर्माण कार्यों की इजाजत, तीसरा है सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियां और चौथा है ई-कॉमर्स बिजनेस। बिहार में कोरोना संक्रमण की बात करें तो राज्य के 38 में से 37 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। सिर्फ जमुई ही ऐसा जिला है, जहां अभी तक कोरोना वायरस ने दस्तक नहीं दी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार चली गई है। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। रविवार को कोरोना के 18 नए केस मिले हैं। मुंगेर राज्य में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है।”
यह भी पढ़ें: सिपाही ने विक्षिप्त युवक के सीने पर पैर रखकर बरसाए डंडे, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
यह भी पढ़ें: कार में मिला महिला सिपाही का शव, इलाके में सनसनी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]