सलमान खान की जान पर फिर मंडराया खतरा, आरोपी गिरफ्तार

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की जान पर बीते कुछ समय से खतरा मंडरा रहा है, पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उनके घर पर फायरिंग करवाई गयी थी. इस मामले के बाद लगातार फॉलोअप सामने आ रहे है. इसको लेकर सलमान खान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है, वही इसको लेकर सलमान खान का एक बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होने कहा था कि, वे इस सबसे परेशान हो गए हैं और बार बार उन्हें टारगेट किया जा रहा है. उनके इस बयान को ज्यादा समय बीता भी नहीं था कि, तभी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गयी है.

25 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

घर पर फायरिंग का मामला अभी सही से शांत भी नहीं हुआ था कि, तभी एक बार फिर से सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह धमकी भी बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गयी है, इसके लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर वीडियो जारी किया गया है. हालांकि, वीडियो के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स की उम्र 25 साल बताई जा रही है, गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच आरोपी को मुंबई लेकर आ गई है.

मुंबई के साउथ साइबर पुलिस स्टेशन ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया. कुछ दिन पहले, बिश्नोई गैग के सदस्यों ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार की हत्या का आरोप लगाया था. मुंबई साइबर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66 (डी) के साथ IPC की धारा 506(2),504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Also Read: कंगना ही नहीं बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने भी राजनीति में बनाई पहचान…

इस मामले में मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ

क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए राजस्थान भेजी थी, क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि, आज दोपहर गिरफ्तार आरोपी गुज्जर को मुंबई लाया जाएगा. सलमान खान से हाल ही में तीन घंटे की पूछताछ की गई. इसके आलावा सोहेल और अरबाज खान को भी 2-2 घंटे पूछताछ की गई है. सलमान ने इसमें कहा कि, वे इसके लिए पहले से ही सजा काट चुके हैं और लगातार धमकियों से ऊब चुके हैं. साथ ही उनके दोनों भाइयों से करीब 150 प्रश्न पूछे गए. इस पूछताछ में हेल्थ इश्यू से उनके पिता सलीम खान को शामिल नहीं किया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More