साई और यूपी खेल विभाग मिलकर करेंगे सिगरा स्टेडियम का संचालन, शीघ्र होगा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

0

वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कायाकल्प और लोकार्पण के बाद संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके तहत शीघ्र ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और यूपी खेल विभाग के बीच एमओयू होगा. खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर खेल विभाग को भेज दिया है. शीघ्र ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे. अधिकारियों के मुताबिक, तैराकी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और आउटडोर खेलों का संचालन जिला खेल और विकास प्रोत्साहन विकास समिति करेगी. इसके लिए खेल विभाग समिति को हर साल ढाई करोड़ देगा. जबकि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) और हॉस्टल का संचालन साई करेगा.

66,782 स्कवायर मीटर क्षेत्रफल में बना है स्टेडियम

सिगरा स्टेडियम 66,782 स्कवायर मीटर एरिया में 320 करोड़ रुपये की लागत से दो फेज में बना है. इंटरनेशल लेवेल सुविधायुक्त स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय कोच खिलाड़ियों को ट्रेंड करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टेडियम की नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण कर दिया है. 2022 में स्टेडियम का जीर्णोद्धार शुरू हुआ था.

मार्च 2023 में प्रधानमंत्री ने 120 करोड़ से तैयार फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया तो उम्मीद थी कि अब खिलाड़ियों को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम एक साल तक बंद रहा. 20 अक्टूटबर 2024 को पीएम मोदी ने दो सौ करोड़ रुपये से निर्मित दूसरे और तीसरे फेज का उद्घाटन किया. इसका निर्माण स्मार्ट सिटी ने करवाया है. एथलेटिक ट्रैक का निर्माण पूरा होने के साथ उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं.

Also Read: वाराणसीः भाजपा के दिवंगत नेता के ट्रस्ट का विवाद गहराया, करीबी महिला समेत सात पर एफआईआर, जानें मामला

एनसीओई इंडोर के चार खेलों का देगा प्रशिक्षण

नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सिगरा स्टेडियम में चार खेलों का प्रशिक्षण देगा. इसमें कुश्ती, निशानेबाजी, मुक्केबाजी और तलवारबाजी शामिल है. स्मार्ट सिटी ने उपकरणों को इंस्टॉल कर दिया है। संचालन की प्रक्रिया प्रक्रिया पूरी करने के बाद खेलों का आयोजन शुरू होगा.

साई और यूपी खेल विभाग मिलकर करेंगे सिगरा स्टेडियम का संचालन, शीघ्र होगा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

इसके अलावा सिगरा स्टेडियम के आउटडोर में प्रैक्टिस क्रिकेट पिच, फुटबॉल मैदान के अलावा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस और बैडमिंटन के एक-एक कोर्ट स्मार्ट सिटी ने बनाए हैं. बाहर टहलने का ट्रैक बनाया गया है. टहलने का शुल्क देना होगा. इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त‍ कौशल राज शर्मा ने बताया कि सिगरा स्टेडियम के संचालन के लिए जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल विभाग में एमओयू हो जाएगा. मॉर्निंग वॉकर्स और खिलाड़ियों के कार्ड दिसंबर से बनेंगे. फरवरी या मार्च में खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More