गोडसे वाले बयान के बाद बवाल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी
लोकसभा में गोडसे वाला बयान देने और भाजपा की सार्वजनिक किरकिरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सदन मे बयान पढ़कर आज माफी मांग ली।
गोडसे को देशभक्त बताया था
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में माफी मांग ली है।
पार्टी और सरकार की ओर से तलब किए जाने के बाद प्रज्ञा सिंह ने माफी मांगी है।
कांग्रेस सांसद सदन में कर रहे हैं नारेबाजीकांग्रेस सांसदों द्वारा लोकसभा में भारी हंगामे के बीच काफी नारेबाजी हुई. सांसदों ने सदन में महात्मा गांधी की जय और डाउन-डाउन गोडसे के नारे लगाए गए।
प्रह्लाद जोशी ने उठाया राहुल गांधी का मुद्दा
मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमारी सदस्य ने स्पष्ट रूप से माफी मांगी है।
हमारी सदस्य को बिना आरोप सिद्ध हुए आतंकवादी कहा गया, इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
जब उन्होंने माफी मांग ली तो इस मुद्दे का राजनीतिकिरण नहीं किया जाना चाहिए।
लोकसभा में भारी हंगामा
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ।
प्रज्ञा ने कहा कि महोदय इस घटनाक्रम में सबसे पहले मेरे बयान से यदि किसी प्रकार से कोई चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहती हूं।
परन्तु मैं यह भी कहना चाहती हूं कि संसद में मेरे बयानों को तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया गया।
यह निंदनीय है।
महात्मा गांधी द्वारा देश के लिए काम का मैं सम्मान करती हूं।
इसी सदन के एक सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया।
मेरे खिलाफ अदालत में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है।
बिना आरोप साबित हुए मुझे अपमानित किया गया है।
कांग्रेस सांसद ने फिर उठाई गोडसे की बात
महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का पूजन हो रहा है।
यह सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचाता है।
यह देश की छवि को हानि पहुंचाता है।
महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता है तो गरिमा को ठेस लगती है।