तेंदुलकर के आखिरी ODI में कोहली ने मचाया था धमाल, बनाए थे 183 रन
तेंदुलकर ने एशिया कप 2012 में 18 मार्च को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट को अलविदा कहना हर खेल प्रेमी के लिए एक युग का अंत जैसा था। करीब 8 साल पहले क्रिकेट के भगवान ने अपने वनडे करियर की आखिरी पारी खेली थी।
तेंदुलकर ने एशिया कप 2012 में 18 मार्च को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस यादगार मैच में सचिन ने अर्धशतक जमाया था।
खेली थी यादगार पारी-
#OnThisDay in 2012, Sachin Tendulkar played his last one-day international!
Which is your favourite Sachin ODI knock of all time? 😍 pic.twitter.com/hpOVaJBwaa
— ICC (@ICC) March 18, 2020
अपने आखिरी वनडे में तेंदुलकर ने 48 गेंद का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में मास्टर ब्लास्टर ने 5 चौके और 1 छक्के जड़े थे।
यह एक इत्तेफाक ही होगा कि सचिन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर ही की थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर ही सचिन ने वनडे करियर का अंत भी किया था।
यह भी पढ़ें: 8 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने ठोका था ‘शतकों का महाशतक’
विराट ने खेली थी जबरदस्त पारी-
सचिन के आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने 148 गेंद पर धुआंधार 183 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही सचिन ने पूरी दुनिया को बता दिया था कि अब उनका समय आ गया है।
इस मैच में विराट कोहली ने तेंदुलकर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की थी। यह आखिरी मौका था जब सचिन और विराट ने वनडे में एक साथ बल्लेबाजी की थी। विराट का यह वनडे में सबसे उच्चतम स्कोर है।
यह भी पढ़ें: सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सात साल बाद वानखेड़े में खेलने उतरेंगे सचिन