हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगी ये अभिनेत्री
इरफान खान अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग समाप्त कर चुकीं निर्देशिका तनूजा चंद्रा ने कहा कि वह इस फिल्म के जरिए अपने ‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकल रही हैं। हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सिक’ के प्रीमियर के इतर तनूजा ने कहा, “मैंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है। मैं फिलहाल इस बारे में बात नहीं कर सकती, क्योंकि फिल्म की एडिटिंग का काम चल रहा है।”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी इस फिल्म को भारतीय रोमांटिक कॉमेडी कहूंगी। आम तौर पर मेरी फिल्मों में हिंसा और महिला पात्रों की प्रमुखता होती हैं, लेकिन यह अलग है। इस फिल्म में भी एक महिला नायक है, लेकिन यह रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म में किसी तरह की हिंसा नहीं है।”तनूजा ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, जिनमें महिला पात्र प्रमुख किरदारों में थीं।
AlsoRead:अर्जेटीनी मिडफील्डर मोंटिलो ने छोड़ा यह क्लब
उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी छवि इस फिल्म से तोड़ रही हैं। तो उन्होंने कहा, “हां। मैं कर रही हूं। मैं हमेशा से एक सरल फिल्म करना चाहती थी। मुझे लगता है कि ड्रामा मेरी शैली है लेकिन मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती थी।”इरफान के साथ इस फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती मुख्य भूमिका में हैं।