विधेयक में अब भी काफी कमियां हैं : डोनाल्ड ट्रंप
रूस के प्रवक्ता डिमिट्री पेस्कोव ने यह कहा रूस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक नए प्रतिबंध विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद रूस नए प्रतिक्रियात्मक कदम नहीं उठाएगा।
ट्रंप के हस्ताक्षर से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा
मीडिया के मुताबिक, पेस्कोव ने कहा, “अमेरिकी कांग्रेस ने बुधवार को विधेयक पारित कर दिया, जो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना भी कानून बन जाएगा।” पेस्कोव ने कहा कि इसलिए बुधवार को ट्रंप के हस्ताक्षर से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा। ट्रंप ने विधेयक पर हस्ताक्षर के बाद व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा, “विधेयक में अब भी काफी कमियां हैं।”
रूस ने इसे ‘खतरनाक’ और ‘छोटी सोच’ बताया
हालांकि, नए अमेरिकी प्रतिबंध की प्रतिक्रिया स्वरूप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रविवार को रूस में अमेरिकी कूटनीतिक स्टाफ की संख्या घटाकर 755 करने की घोषणा की थी। प्रतिबंधों पर ट्रंप के साइन के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर इसे ‘खतरनाक’ और ‘छोटी सोच’ बताया है।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस के खिलाफ इन प्रतिबंधों ने वैश्विक स्थिरता को भी जोखिम में डाल दिया है और इसकी जिम्मेदारी अमेरिका की है।
रूस ने अमेरिका को चेताया
रूस ने अमेरिका को चेताया है कि वह जल्दी से अपने इस भ्रम से छुटकारा पाए और समझ ले कि किसी भी तरह की धमकी या दबाव रूस को उसके राष्ट्रीय हितों का त्याग करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती। हालांकि रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा खासकर क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अमेरिका के साथ सहयोग को तैयार है, लेकिन इसके लिए वॉशिंगटन के नेताओं को दुनिया को अपने खास ‘अमेरिकी प्रिज्म’ से देखना छोड़ना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)