बड़ी खबर: रूस ने बना ली एक और कोरोना वैक्सीन, उप प्रधानमंत्री पर किया गया टेस्ट
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी बीच रूस ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है। रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की एक और वैक्सीन बना ली है। रूस ने अपनी दूसरी कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करा लिया है और सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
रूस ने एक और कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि स्पुतनिक-5 के बाद, रूस ने एक और कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। रूस ने शुरुआती ट्रायल के बाद दूसरी कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन का नाम EpiVacCorona है।
100 वालंटियर्स पर किया गया वैक्सीन टेस्ट
कैबिनेट सदस्यों के साथ राष्ट्रपति पुतिन ने बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। पुतिन ने कहा कि साइबेरिया में स्थित नोवोसिबिर्स्क वेक्टर सेंटर ने आज कोविड के खिलाफ दूसरी रूसी वैक्सीन रजिस्टर्ड की है, जो पेप्टाइड आधारित है और कोरोना से बचाव के लिए इस वैक्सीन की दो खुराक देनी होगी। इसे करीब 100 वालंटियर्स पर टेस्ट किया गया है।
पुतिन ने कहा कि हमें अब पहले टीके और दूसरे टीके का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है और प्राथमिकता यह है कि अब वैक्सीन को बाजार की आपूर्ति के हिसाब से उतारा जाए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रूसी वैक्सीन का दो महीने तक ट्रायल हुआ है और इसके शुरुआती अध्ययन के पूरा होने के बाद इसे मंजूरी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल सफल रहे हैं, जिसमें शामिल होने वाले वालंटियर्स की उम्र 18 से 60 के बीच थी। हालांकि, अभी तक वैज्ञानिकों ने अध्ययन के परिणाम प्रकाशित नहीं किए हैं।
दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी
वैक्सीन विकसित करने वाले वैज्ञानिकों ने मीडिया से कहा कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस से रक्षा के लिए व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी का उत्पादन करता है और जो प्रतिरक्षा बनाता है, वह छह महीने तक रह सकता है। बता दें कि इससे पहले रूस ने 11 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V को मंजूरी दी थी।
उप प्रधानमंत्री गोलिकोवा को लगाई गई वैक्सीन
खबरों के मुताबिक, यह वैक्सीन रूस की उप प्रधानमंत्री ततयाना गोलिकोवा को लगाई गई है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने भी वालंटियर के तौर पर शुरुआती ट्रायल में हिस्सा लिया था। गोलिकोवा ने कहा है कि कोरोना की ‘EpiVacCorona’ वैक्सीन के अगले चरण के ट्रायल के लिए देशभर में 40 हजार वालंटियर्स को चुना जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या टीका व्यापक उपयोग के लिए पेश किया जाएगा, जबकि परीक्षण अभी भी चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रूसी वैक्सीन ट्रायल के लिए आगे आए 60 हजार लोग
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी की हालत स्थिर
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: UP Police की नई भर्ती के सिपाहियों की जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी खबर…