पाकिस्तान की मदद के लिए सामने आए ये दो देश, कर सकते हैं वीटो का इस्तेमाल
पाकिस्तान को लेकर चीन और रूस ने आश्वासन दिया है कि अगर अमेरिका पाकिस्तान पर आतंकवाद के पनाहगाह को खत्म करने में नाकाम हुआ और उसपर अमेरिका द्वारा किसी तरह का आर्थिक प्रतिबंध लगाता है तो वो दोनों देश अपने वीटो का इस्तेमाल करेंगे।
अमेरिका ने दी थी कड़ी चेतावनी
आपको बता दें कि अमेरिका ने आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने उन पाकिस्तानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की तरफ इशारा किया था, जिनके संबंध आतंकवादियों से थे।
Also Read : पीएम मोदी और शिंजो एक साथ ‘मस्जिद’ में करेंगे दुआ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दी चेतावनी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका किसी तरह का प्रतिबंध लगाता है तो उसे आतंकवाद विरोधी प्रयासों में कोई सहायता नहीं मिलेगी।
read more : अब सरकारी काम कराने में ‘नहीं घिसेंगे जूते’..पीएम ने किया…
किसी भी प्रतिबंध के विरोध में करेंगे वीटो का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को दो वीटो प्राप्त देशों का संरक्षण मिला हुआ है। इन देशों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने की अमेरिका की नीतियों का विरोध किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया गया है कि इन दोनों देशों ने इस्लामाबाद को सभी मंचों पर सहायता देने का आश्वासन दिया है।
इन देशों के साथ पाकिस्तान साधेगा संपर्क
इसी के साथ ही पाकिस्तान फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देशों से भी संपर्क साधने की कोशिश करेगा। आपको बता दें कि अमेरिका की नई रणनीति के बाद ट्रंप प्रशासन के सहयोगियों और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)