IPL 2024: देश में 22 मार्च से शुरू होने जा रहे फटाफट क्रिकेट IPL 2024 में कई दिनों से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी को लेकर चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने आज ट्वीट कर साफ़ कर दिया कि IPL 2024 में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे.
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की फ़्रेंचाइज़ ने एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो के जरिये साफ कर दिया कि आगामी आईपीएल सीजन 2024 में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. वीडियो में कप्तान में लिखा कि वापसी हो गई है, अब आपका स्वागत है, कप्तान ऋषभ पंत.
IPL 2023 में दिल्ली के कप्तान थे वार्नर
गौरतलब है कि IPL 2023 में पंत के चोटिल होने पर टीम की कमान डेविड वार्नर ने संभाली थी. इतना ही नहीं वार्नर के नेतृत्व में दिल्ली की टीम IPL 2023 के पॉइंट टेबल में 9 वें स्थान पर रही थी. बता दें कि दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना हो जाने के बाद 14 महीनों तक पंत किसी भी मैदान से दूर रहे हैं.
पार्थ जिंदल ने किया स्वागत-
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने एक बयानजारी करते हुए ऋषभ पंत की वापसी को लेकर ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमे ख़ुशी है कि हमारे टीम के कप्तान फिर से वापसी कर रहे हैं. पंत के धैर्य और निडरता ने उन्हें क्रिकेट ब्रांड की लिए तय किया है. हम लोग उनके बिना मैदान में नहीं जा सकते. हम उनके नए जोश और उत्साह की साथ मैदान में उतरने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
“यूक्रेन जीतने के बाद पुतिन दूसरे देशों पर करेंगे हमला “, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा
14 महीने बाद कर रहे वापसी-
बता दें कि ऋषभ पंत 14 महीने की बाद क्रिकेट मैदान में वापसी कर रहे हैं. पंत का उत्तराखंड में एक कार दुर्घटना की दौरान लिगामेंट फट गया था तथा उनके सिर पर गहरी चोट आई थी. इसके चलते उनके माथे में दो टांके लगे थे और उसके बाद से वह पर्तिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए थे.