गौमांस की अफवाह के बाद बुजुर्ग पर हमला, बुरी तरह हुआ जख्मी..
एक्शन में आयी जीआरपी, लेकिन मामला अभी दर्ज नही...
रोजाना लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी भारतीय रेल से आसान होती है, वही बहुत से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते है. विभिन्न विकल्पों की तुलना में ट्रेन का किराया काफी कम होता है, इसलिए लोग ट्रेन यात्रा को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. भारतीय रेलवे विश्व में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है.
यही कारण है कि रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जिसके लिए RPF और GRP के हजारों कर्मचारी 24 घंटे भारतीय रेलवे की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. लेकिन अब इसकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे है, ऐसा ही एक मामला नासिक से सामने आया है. जहां पर गोमांस ले जाने के शक में एक बुजुर्ग यात्री को जमक पिटाई की गयी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. अब इस मामले की जांच GRPने शुरूकर दी है, वही इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अफवाह की वजह मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, नासिक में एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री के साथ पैसेंजर्स को गोमांस ले जाने का शक हुआ था. जिसके बाद देखते ही देखते यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी, संदेह को दूर करने के लिए जांच शुरू होने से पहले ही बुजुर्ग पैसेंजर को मारपीट करने लगे. शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने कहा कि, महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के निकट एक एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर साथ चल रहे यात्रियों ने इस संदेह में हमला किया कि, वह गोमांस ले जा रहा था. पीड़ित का नाम हाजी अशरफ मुनियार है.
जीआपी ने शुरू की मामले की जांच
ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद GRP ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि, कथित घटना पिछले हफ्ते हुई थी. वीडियो में दर्जनभर लोग बुजुर्ग व्यक्ति को गाली-गलौज करते हुए दिखाई देते हैं. GRP को वीडियो फुटेज मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है, इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है.
Also Read: गिरिराज का बडा बयान, कहा- ये भारत को बना देंगे पाकिस्तान- बांग्लादेश…
बेटी के साथ सफऱ कर रहा था बुजुर्ग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित यात्री हाजी अशरफ मुनियार जलगांव जिले का निवासी हैं, वह ट्रेन में बेटी के घर जा रहे था. यात्रा के दौरान अफवाह फैली की हाजी अशरफ अपने साथ गौमांस ले जा रहे है. देखते ही देखते यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गयी और इस बात से नाराज लोगों ने हाजी अशरफ पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान हाजी के साथ जमकर मारपीट और गाली गलौज किया गया. जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि, ”उनके संज्ञान में यह मामला आया है. इस मामले में शामिल कुछ लोगों की पहचान की जा चुकी है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.”