मिसाल : इस शख्स ने जिंदगी की पूरी कमाई कर दी सैनिकों के नाम
देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि हमारा देश वाकई में महान हैं। क्योंकि अगर महान न होता तो कोई बाप अपने बेटे को सरहद पर लड़ने न भेजता। कोई मां अपने कलेजे पर पत्थर रखकर फौज में न भेजती। उसी तरह देश में और लोग है जो फौज में न जाकर या किसी सेना में भर्ती न होकर देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं।
कुछ ऐसे ही एक देशभक्त ने अपनी जिंदगी की सारी जमापूंजी उन सैनिकों के नाम कर दिया है जिनकी वजह से आज हम देश के अंदर अपने घरों में सुकून से सोते हैं बिना किसी डर के जी रहे हैं।
जी हां, आपको बता दें कि गुजरात के एक दंपत्ति ने सैनिकों को एक करोड़ रुपए दान कर दिया है। 84 वर्षीय जनार्दन SBI से सेवानिर्वृत्त हो चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी जीवन भर जमा की हुई पूंजी जो करीब 1 करोड़ थी सेना के नाम कर दी है।
Also read : देखें वीडियों : अब नहीं बचेगा पाकिस्तान, सेना ने ध्वस्त किए कई बंकर
जनार्दन जी ने ये कोई पहली बार ऐसा नहीं किया हैं। इससे पहले भी वो कई लोगों की मदद कर चुके हैं। जनार्दन जी के पास अगर कोई अपनी परेशानी लेकर आ जाता है तो वो खाली हाथ वापस नहीं जाता है।
(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)