RSS नेता इन्द्रेश कुमार ने मुस्लिमों से कहा, दे दो तलाक…
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इन्द्रेश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिमों से अपील की कि वे ‘कट्टरता को तलाक’ दे दें। दरअसल बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से संसद भवन के एक हॉल में अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के मुख्य वक्ता मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार थे। समारोह के दौरान कई देशों के राजदूत भी मौजूद रहे। वहीं देश के कई राज्यों से ऐसे सैंकड़ों मुस्लिम भी आए थे जो मंच से जुड़े हुए हैं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी थी।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आयोजित किया अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह
कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैंने देश में माने जाने वाले सभी धर्म और संप्रदाय में बात की, विदेशों में माने जा रहे सभी धर्म के लोगों से भी बात की और एक ही चीज पूछी कि क्या आपके धर्म की पवित्र किताब में कहीं भी एक बार कट्टरता शब्द लिखा है क्या?’
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी के रोड शो में पहुंची सपना, कहा- BJP ज्वॉइन नहीं की
कहा, ‘कट्टरता को तलाक’ दे दो…
वहीं उन्होंने कहा, ‘बड़ी हैरत की बात है कि सभी ने मुझे न में उत्तर दिया। देश ही नहीं दुनिया का कोई भी एक ऐसा इंसान नहीं मिला, जिसने कहा हो कि किसी धर्म या संप्रदाय की पवित्र किताब में कट्टरता शब्द लिखा है। जब हमारी पवित्र किताबों में कट्टरता शब्द नहीं लिखा है तो फिर ये लोगों के दिल और दिमाग में कहां से आ गया? इसीलिए मैं अपील करता हूं कि ईद के मुबारक मौके पर आप खुदा से वादा करो कि कट्टरता को नहीं मानोगे और आज ही कट्टरता को तलाक दे दो।’