92 साल बाद RSS का ये सपना हुआ साकार

0

शनिवार को आए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वेंकैया नायडू की जीत के साथ ही देश के तीनों सर्वोच्च पद पर आरएसएस के स्वयंसेवक काबिज हो गए हैं। आजादी के बाद जिन सपनों को आरएसएस ने संजोया था वह अब जाकर साकार हुआ है।

तीनों सर्वोच्च पद पर स्वयंसेवक

अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति निर्वाचित वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ के आंगन से निकले हुए स्वयंसेवक हैं। इतना ही नहीं देश के सर्वोच्च पदों पर तीनों आसीन शख्सियतों की जिंदगी भी एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है। इन तीनों नेताओं की जिंदगी के उन पहलूओं पर नजर डालते हैं जहां काफी कुछ एक जैसा दिखता है।

बचपन गरीबी में बीता

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले देश के नए राष्ट्रपति भले की एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर ली हों, लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता है। राष्ट्रपति कोविंद ने खुद कहा था कि उन्होने ऐसा समय भी देखा है जब बारिश होती थी तो उनका घर पानी की बूदों से भर जाता था और वह दीवार के एक कोने में छिपकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे। इसी तरह पीएम मोदी कहते रहे हैं कि बचपन में वे चाय की दुकान पर चाय बेचते थे। तो वहीं नायडू के पिता किसान थे और काफी साधारण माहौल में उनकी परवरिश हुई।

संघ से ताल्लुक

मौजूदा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों संघ के आंगन में पले बढ़े हैं। नरेंद्र मोदी ने 17 साल की उम्र में 1967 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ली। संघ प्रचारक के रूप में काम करने के दौरान पार्टी हाईकमान में उनकी पकड़ बनी और 2001 में उन्हें गुजरात का सीएम बनाया गया। 2013 में मोदी ने दिल्ली की सियासत का रुख किया और 2014 में बंपर जीत के साथ पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनी।

अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार

आज देश के अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार है और मोदी बीजेपी की जीत का दूसरा नाम बन चुके हैं। इसी तरह रामनाथ कोविंद भी संघ की पृष्ठभूमि से आए। 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद रामनाथ कोविंद तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के निजी सचिव बने। इसके बाद वे भाजपा नेतृत्व के संपर्क में आए और संघ से जुड़ गए. साल 1993 और 1999 दो बार राज्यसभा भी रहे। दलित तबकों के लिए लगातार काम किया और बीजेपी के दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे।

वेंकैया नायडू की जिंदगी भी कुछ ऐसे ही गुजरी है। नायडू ने जब से होश को संभाला संघ से जुड़ गए थे और वे बचपन में संघ कार्यालय में ही सोते थे। जमीनी स्तर से काम करते हुए नायडू ने आज इस सर्वोच्च पद तक अपनी जगह बनाई है।

अपने दम पर हासिल किया मुकाम

इन तीनों नेताओं में एक और समानता है। तीनों ने बिना किसी सियासी गॉडफादर के पार्टी और राजनीति में अपनी जगह बनाई। संघ के सबसे प्राथमिक सदस्य के रूप में जुड़कर सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए तीनों नेताओं ने ये ऊंचाई हासिल की है। आज ये तीनों जो कुछ भी हैं वो उनकी मेहनत और मशक्कत का नतीजा है।

92 साल बाद सपना साकार

गौर करने वाली बात यह है कि 92 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। संघ खुद को राष्ट्रवादी संगठन बताता है। संघ का सपना इतने लंबे सफर के बाद पूरा हुआ है। आज देश के तीनों सर्वोच्च पदों पर स्वयंसेवक विराजमान हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More