RRB NTPC Exam 2019: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले पढ़ लें ये खबर
RRB NTPC 2019 के लिए 35 हजार पदों पर 47 लाख युवाओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर पोस्ट) के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी होने वाले हैं।
रेलवे के 35 हजार पदों पर अगस्त सितम्बर में परीक्षा:
इसी साल फरवरी- मार्च में निकली एनटीपीसी भर्तियों के लिए देशभर के सभी 21 आरआरबी की ओर से संयुक्त तौर पर ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के एक दर्जन से अधिक पदों के लिए आवेदन लिये गये हैं। आरआरबी की ओर से लगभग 35 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। बता दें कि सिर्फ बिहार से लगभग दस लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। परीक्षा अगस्त-सितम्बर में होने की संभावना है।
इन पदों के लिए होगी परीक्षा :
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर (4319 पोस्ट), एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट की 760 सीट पर, जूनियर टाइपकीपर की 17 सीटों पर, ट्रेन क्लर्क की 592 सीटों पर, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क की 4940 सीटों पर परीक्षा होनी है। अंडरग्रेजुएट के कुल 10628 पद है।
Read Also: तीन तलाक बिल को लेकर NDA में रार, भाजपा-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
वहीं ग्रेजुएट लेवल की आठ पोस्ट की कुल 24649 सीटों पर परीक्षा होगी, जिसमें ट्रैफिक असिसटेंट के 88 पदों, गुड्स गार्ड के 5748 सीटों, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर 5638 सीटों, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की 2873 सीटों, जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट की 3164, सीनियर टाइमकीपर के 14 पदों, कॉमर्शियल अप्रेंटिस की 259 सीटों, स्टेशन मास्टर के 6865 सीटों पर परीक्षा होनी है।
कब आएगा एडमिट कार्ड 2019:
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। 35208 भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा जून से सिंतबर के बीच आयोजित की जानी थी। लेकिन जून का माह बीत चुका है। जाहिर है कि एग्जाम जुलाई-अगस्त से आयोजित होंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।