क्लब रियल मेड्रिड के लिए ही खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी ब्राजील के रोनाल्डो नाजारियो ने कहा है कि क्लब के मौजूदा स्टार स्ट्राइकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस ग्रीष्मकालीन सत्र में क्लब छोड़ने की कोई संभावना नहीं है। उल्लेखनीय है कि क्रिस्टियानो के रियल क्लब के साथ करार के समाप्त होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।, पुर्तगाल के 32 वर्षीय खिलाड़ी क्रिस्टियानो पर स्पेन के अधिकारियों द्वारा कर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद से ही उनके रियल से जाने की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं।
AlsoRead: अब इस क्लब से जुड़े मेंज के कोडरेबा
स्पेनिश मीडिया में आई खबरों के अनुसार, क्रिस्टियानो का नाम फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन और उनके पूर्व इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जोड़ा जा रहा है।रियल के लिए अपने करियर के दौरान 127 मैचों में 83 गोल दागने वाले ब्राजीलियाई रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें क्रिस्टियानो के हवाले से कहा है, “मुझे पूरा यकीन है कि वह रियल में ही रहेंगे। एक खिलाड़ी जो एक साल में 50 गोल दागता है, उन्हें कोई भी क्लब जाने नहीं देगा।”रियल के लिए पिछले सीजन में खेले गए 46 मैचों में रोनाल्डो ने 42 गोल दागे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)