developed India निर्माण में नौजवानों, महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : दयालु
वाराणसी के हरिश्चंद्र कालेज में आयोजित हुआ नमो एप डाउनलोडिंग कार्यक्रम
यूपी के आयुष राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत आज विकास की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है. नौजवानों, विद्यार्थियों, महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर भारत सरकार ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की ऐसी अलख जलाई है जो अखंड है. डा. मिश्र गुरुवार को हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में नमो एप डाउनलोडिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे.
Also Read : BJP विधि प्रकोष्ठ की बैठक में उठा कचहरी स्थानांतरण का मुद्दा
नमो एप डाउनलोड करने का किया आह्वान
आयुष मंत्री ने विद्यार्थियों को नमो एप डाउनलोड करने व इसका इस्तेमाल करने का आह्वान किया. जानकारी दी कि आज केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए 370 योजनाएं चला रही हैं. इस एप की मदद से सरकारी योजनाओं, रोजगार संबंधी महत्वूर्ण सूचनाओं और जानकारियों से नौजवान अपडेट रह सकेंगे.
राम मंदिर पांच सदियों की तपस्या का फल
अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्वतंत्र भारत के इतिहास में आजादी के बराबर जैसा अवसर बताते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि निःसंदेह पांच सदियों की तपस्या को फलीभूत होते देखना आज की पीढ़ी और हमसभी के लिए सौभाग्य की बात है, इसका शब्दों में वर्णन करना असम्भव सा है.
नौजवानों को निभानी है महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने कहा कि विद्यार्थियों, नौजवानों को 21वीं सदी के भारत को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. नमो एप इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. प्रो. कुंवर ने बताया कि आज भारतीय इतिहास और संस्कृति को दुनिया भर में सम्मान मिल रहा है जो शुभ संकेत है. आने वाले कल में भारत पुनः अपने गौरवशाली अतीत की तरह विश्व का मार्गदर्शन करेगा.
और अधिक जागरुक होगी युवा पीढ़ी
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. ऋचा सिंह ने कहा कि आज का भारत युवाओं का भारत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित और सशक्त भारत का विजन इस ऐप के माध्यम से पूरा होगा. इससे युवा पीढ़ी और अधिक जागरुक हो सकेगी. सामाजिक व शैक्षणिक ज्ञान के साथ इस ऐप से जुड़ कर युवा अपने रचनात्मक प्रतिभा को दिखा सकते हैं.
निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
इस कार्यक्रम में कॉलेज की एन सी सी बटालियन के साथ एन एस एस के लगभग 300 स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस मौके पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एनसीसी व एनएसएस के कैडेटों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई. कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत व धन्यवाद प्रो० अनिल कुमार ने किया.
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रो. अशोक सिंह, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, डा. शिवानंद यादव, डा. राम आशीष, डा. वन्दना पाण्डेय, डा. प्रज्ञा ओझा, दिव्यानी वरनवाल, अमित कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे.