रोहित शर्मा का सूर्यकुमार यादव को न खिलाने का बयान वायरल, जानें रिपोर्ट
कल रात भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच हुआ जहां भारत ने जीत हासिल की और श्रंखला को 2-0 से जीत हासिल की जब मैच खत्म हुआ तो भारत की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा से जब सूर्यकुमार यादव की फॉर्म के बारे में पूछा गया, तो रोहित के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह अब चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को सीधा 23 अक्टूबर को खिलाएं। बता दें कि भारत को 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा और ये सीरीज भारत की वर्ल्ड कप से पहले की आखिरी सीरीज है
जहां भारत का दूसरा T20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गया जिस में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज की। वही भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने तीन विकेट खोकर 20 ओवरों में 237 रन बनाए, वहीं जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट तीन विकेट खोकर 221 रन बनाए।
How can @surya_14kumar's dazzling form be retained? 🤔
🗣️ 🗣️ Here's what #TeamIndia captain @ImRo45 said. #INDvSA pic.twitter.com/Gkbaej2dHc
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
रोहित शर्मा से मैच के बाद हर्षा भोगले ने पूछा कि वह सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्म को किस तरह से बरकरार रखना चाहेंगे, इस पर रोहित ने कहा, ‘मैं अब सोच रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को और नहीं खिलाऊं और सीधा 23 अक्टूबर को उसको मैदान पर उतारूं। वह जिस तरह की फॉर्म में है, वह इस तरह का खिलाड़ी है, जो खेलना चाहता है, अपने गेम को एन्जॉय करना चाहता है और खुश रहना चाहता है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।