IND SL : रोहित ने दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा, 43 गेंदों में 118 रन बनाए

0

टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी चुनकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन इसका श्रीलंकाई टीम को फायदा नहीं हुआ। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत की। 8वें ओवर में गुणरत्ने की बॉल पर रोहित शर्मा ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये 50 रन 23 बॉल में बनाए। रोहित की पारी यहीं नहीं थमी, उन्होंने टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक बनाकर पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Also Read: कोई भी सरकारी बैंक नहीं होंगे बंद, वायरल हो रही सूचनाएं अफवाह : रिजर्व बैंक

रोहित 43 गेंदों में 118 रन बनाया

रोहित ने सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी जड़ दी। इससे पहले डेविड मिलर ने भी 35 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 43 गेंदों में 118 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए। इस तरह से रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने पहले 10  ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन बना लिए श्रीलंका की बॉलिंग असरकारक नहीं रही। 9 ओवर तक ही श्रीलंकाई कप्तान ने 7 गेंदबाज अपना लिए।

कटक में पहले टी20 के बाद श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने इंदौर में भी अहम टॉस जीता। इस पिच पर टॉस को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी, गेंदबाजी ही करना चाहेगी। टीम इंडिया ने कटक में पहला मैच जीतकर शानदार तरीके से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो टीम पहले टी20 मैच में उतरी थी, वही दूसरे टी20 मैच में भी खेलेगी।

Also Read: 2G स्पेक्ट्रम से जुड़े दस्तावेज को मिटाना चाहता है दाऊद !

एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) का करीब 27,300 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। मेजबान टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी 5 एक दिवसीय मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है। बीस बरस के लम्बे अंतराल के बाद श्रीलंका की टीम इंदौर में पहली बार खेल रही है। यह टीम पिछली बार वर्ष 1997 में भारत के खिलाफ एक दिवसीय मैच खेलने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी पहुंची थी। हालांकि, तब होलकर स्टेडियम नहीं बना था और क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे।

Also Read: अडानी ग्रुप ने रिलायंस एनर्जी बिजनेस को किया अपने नाम

1997 में रद्द हुआ था मैच

अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी से 25 दिसंबर 1997 को नेहरू स्टेडियम में मैच की शुरूआत हुई थी। मेहमान टीम ने तीन ओवर के बाद ही नेहरू स्टेडियम की पिच को खराब बताते हुए इस पर खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद राणातुंगा ने तत्कालीन भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर से पिच को लेकर चर्चा की थी। दोनों कप्तानों की सहमति से मैच रद्द कर दिया गया था।

साभार: (Znews)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More