रोहित और कोहली ने लिया संन्यास, कहा- इससे बेहतर मौका…
T20 world Cup: भारत ने वेस्टइंडीज में टी-20 विश्वकप जीत कर इतिहास रच दिया है. फाइनल में बहुत ही कड़े मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है.इस विश्वकप के जीत के बाद भारतीय टीम के दो दिग्गजों रोहित और कोहली ने हमेशा के लिए क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद जब विराट से प्लेयर ऑफ़ था मैच के दौरान आगे के लिए पूंछा गया तो कहा इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है अब अपने युवाओं को मौका देता हूं. वहीँ, ट्रॉफी उठाने के बाद रोहित ने भी सभी के सामने ऐलान किया कि वो अब टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे.
जहाँ से शुरुआत वहीँ से ख़त्म…
बता दें की रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में अपने कैरियर की शुरुआत 2007 के टी- 20 विश्वकप से की थी और तब भारत को पहले इवेंट में ही चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब अपने 9वें टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 17 साल बाद दूसरी बार यही खिताब दिलाया और इस टूर्नामेंट के फाइनल के साथ ही फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी टी20 मैच था और इससे संन्यास लेने का इससे शानदार वक्त और तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता था.
शानदार रहा रोहित का वर्ल्ड- कप में प्रदर्शन…
बता दें की इस विश्व कप में रोहित का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है.इस बार उन्होंने न केवल टीम को चैंपियन बनाया जबकि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इसमें अहम भूमिका निभाई. फाइनल में वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक लगाया इतना ही नहीं इस विश्कप में रोहित ने तीन अर्द्धशतक लगाए.
शैफाली ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ठोंका दोहरा शतक…
रोहित के नाम सबसे ज्यादा अच्छे का रिकॉर्ड…
बता दें कि इस फॉर्मेट में रोहित का सफर बहुत ही बेहतरीन रहा है. इस फॉर्मेट में उनके सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया. रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 159 मैच भी खेले और 32 की औसत से रिकॉर्ड 4231 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा, जिसमें 5 शतक और रिकॉर्ड 305 छक्के शामिल हैं.