कबड्डी : रोहित-अजय बेंगलुरू बुल्स की असली ताकत
वीवो प्रो-कबड्डी लीग के इस नए सीजन में बेंगलुरू बुल्स की रेडर जोड़ी रोहित कुमार और अजय कुमार ने अपने शानदार(spectacular) प्रदर्शन से टीम को पहले मैच जीत दिलाई। बेंगलुरू की ये जोड़ी यहां जारी पांचवें सीजन में बेहतरीन जोड़ी बनकर उभर सकती है।
टीम को 31-21 से दिलाई थी जीत
बेंगलुरु के कप्तान रोहित एक रेडर हैं, लेकिन अजय उन्हें एक विशेषज्ञ की तरह मानते हैं, क्योंकि करो या मरो की रेड में रोहित हमेशा ही बोनस अंक लेकर आते हैं। सीजन-5 के अपने पहले मैच में रोहित और अजय ने ही तेलुगू टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में बेंगलुरु के लिए सबसे अधिक अंक हासिल किए थे और टीम को 31-21 से जीत दिलाई थी।
83 लाख रुपये में बेंगलुरु ने अपने टीम में किया था शामिल
पिछले सीजन में रोहित और अजय ने कुल 154 अंक साझा किए थे। इस सीजन के अपने पहले मैच में रोहित ने 12 और अजय ने सात अंक हासिल किए थे।
बेंगलुरु के मुख्य कोच रणधीर सिंह के लिए रोहित काफी अहम खिलाड़ी हैं। उन्हें 83 लाख रुपये में बेंगलुरु ने अपने टीम में शामिल किया था। उनकी चपलता, जागरूकता और ऊर्जा ने उन्हें एक बेहतरीन रेडर बनाया है।
read more : मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई
बेंगलुरू के कोच रणधीर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “वह अभी सर्वश्रेष्ठ रेडरों में से खए हैं और वह टीम के लिए हर भरसक प्रयास करते हैं।”
अजय कोच रणधीर की दूसरी पसंद थे
अजय कोच रणधीर की दूसरी पसंद थे। हालांकि, महत्वपूर्ण रेडों में टीम को बचाने के प्रयास में वह कोच की पहली पसंद रहते हैं। रणधीर ने कहा, “अजय करो या मरो की रेड में एक अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरते हैं। वह शांत हैं और अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस की कमजोरी को जानने के लिए अंत तक इंतजार करते हैं। करो या मरो की रेड में कई बड़े अच्छे खिलाड़ी भी घबरा जाते हैं, लेकिन अजय शांत बने रहते हैं।”
विकास की काफी गुंजाइश है…
कोच ने कहा, “अजय में विकास की काफी गुंजाइश है। वह अब भी सीख रहे हैं। हमने उनकी गति पर काफी काम किया है, लेकिन उनका शांत स्वभाव ही उन्हें अच्छे खिलाड़ियों में शामिल करता है।”
रोहित ने कहा, “अजय बोनस अंक हासिल करने वाले विशेषज्ञ हैं। वह काफी जागरुक हैं।”
खिताबी जीत का इंतजार
बेंगलुरु को अब भी खिताबी जीत का इंतजार है। वह कबड्डी लीग की ट्रॉफी को अब भी हासिल नहीं कर पाई है। पहले दो संस्करणों का समापन टीम ने शीर्ष तीन खिलाड़ियों की सूची पर रहते हुए किया था और इसके अलावा, तीसरे और चौथे संस्करण का समापन टीम ने सातवें और छठे स्थान पर रहते हुए किया।
रणधीर का मानना है कि उनकी टीम में अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ी हैं। लंबे सीजन के लिए टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस भी जरूरी है।
बेंगलुरु टीम का अगला मैच नागपुर में शुक्रवार को तमिल थलाइवाज से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)