रोहिणी व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजन विधि और लाभ…
23 सितंबर यानी आज रोहिणी व्रत रखा जा रहा है, इस व्रत को जैन धर्म के लोग विशेष तौर पर रखते है. इस दिन भगवान वासुपूज्य स्वामी की पूजा-अर्चना और उनके निमित्त व्रत किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को सौभाग्य, सुख और समृद्धि मिलती है.
साथ ही, उनके पति को लंबी उम्र मिलती है. यह व्रत का खास होता है. जैन धर्म में रोहिणी व्रत को नक्षत्रों से संबंधित माना जाता है, यह व्रत प्रत्येक 27 दिन में एक बार आता है. इस व्रत को पुरुष और सुहागिन महिलायें दोनों कर सकते हैं. इस व्रत को करने से आत्मा की शुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति होती है. ऐसे में आइए जानते है इस व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और लाभ…
तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, रोहिणी व्रत सोमवार, 23 सितंबर 2024 को रखा जा रहा है. इस दिन पूजा करने का शुभ अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजे 40 मिनट से 12 बजे 30 मिनट तक होगा. इस व्रत को लगातार 3, 5 या फिर 7 वर्षों तक करना चाहिए, फिर रोहिणी व्रत का उद्यापन कर देना चाहिए
पूजन विधि
इस व्रत को रखने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, इसके बाद स्वच्छ कपड़े पहनें. अब आचमन कर व्रत करने का निश्चय करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके बाद पूजा स्थल को साफ करके मूर्ति को भगवान वासुपूज्य की वेदी के पास स्थापित करें, फिर सूर्यास्त से पहले पूजा करें. ध्यान रखें कि रोहिणी व्रत में रात्रि भोजन मना है. अगले दिन आप पूजा कर सकते हैं और अपना व्रत खोल सकते हैं.
Also Read: Horoscope 23 September 2024: वृषभ, सिंह और मकर राशि को मिलेगा अमृत सिद्धि योग का लाभ
इस व्रत के लाभ
जैन धर्म का मानना है कि, रोहिणी व्रत करने से महिलाओं को अनंत सौभाग्य मिलता है, इसके साथ ही व्यक्ति की संपत्ति से जुड़ी सभी चिंताएं दूर होती हैं. जैन धर्म के अनुसार, पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से रोहिणी व्रत करने से सभी दुख दूर हो सकते हैं, साथ ही उसे मोक्ष भी मिल सकता है.