ओपनिंग डे पर फीके पड़े रॉकी और रानी… करण को है रणबीर-आलिया पर भरोसा
दो सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहें अभिनेता रणबीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। ऐसे में रणबीर सिंह की पूरी उम्मीदें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं। फिल्म में रणबीर सिंह की रानी आलिया भट्ट बनी हैं। आलिया भट्ट ने फिल्म में रानी का किरदार निभाकर जान डाल दी है। लेकिन रॉकी के रूप में रणबीर सिंह का असर धीमा ही पड़ रहा है। शायद इसलिए फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थिएटर पर धीमी रफ्तार से चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धीमा कलेक्शन को देखने को मिल रहा है।
7 साल बाद आई करण जौहर की फिल्म
कुछ-कुछ होता है, ए दिल मुशक्लि, कल हो ना हो, जैसी रोमांटि फिल्में बनाने वाले निर्देशक करण जौहर ने एक बार फिर लव स्टोरी लेकर आए हैं। करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (RARKPK) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणबीर सिंह की जोड़ी को कास्ट किया है। इससे पहले इस जोड़ी ने गली बॉय में एक साथ काम किया है। करण जौहर ने 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतारा है, ऐसे में करण जौहर को आलिया और रणबीर सिंह से काफी उम्मीद है।
करण को फिल्म से बड़े कलेक्शन की आस
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अगर हिट होती है तो करण जौहर इसे बड़े स्तर पर सेलिब्रेट करेंगे। क्योंकि 25 साल बाद करण जौहर के हिस्से में बड़ी हिट फिल्म जाएगी। फिल्म की कास्टिंग टीम में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से लेकर धर्मेंद्र, जया बच्चन व शबाना आजमी जैसे दिग्गज स्टार्स से सजी इस फिल्म को करण जौहर ने अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही ग्रैंड ट्रीटमेंट दिया है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक ने अच्छा-खासा बज़ क्रिएट कर लिया है। तभी आज डायरेक्टर करण जौहर की नजरें फिल्म की ओपनिंग से होने वाले कलेक्शन पर ही टिकी हैं।
ओपनिंग डे पर धीमी पड़ी RARKPK
हालांकि आज जब फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई तो फिल्म की बुकिंग धीमी ही रही। जबकि रिलीज से दो पहले फिल्म की एक लाख टिकटें बिक चुकी थीं। फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह चर्चा में थी। वहीं दर्शकों को भी आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इंतजार था। इसके बाद भी ओपनिंग डे पर फिल्म को सुबह और दोपहर के शोज में कुछ खास दर्शक नहीं मिले। लेकिन माना जा रहा है कि शाम तक दर्शक बढ़े तो संभव है कि फिल्म की कमाई भी बढ़ेगी।
रिलीज से पहले बिकी थीं 1 लाख टिकटें
बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ओपनिंग डे यानी पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमा सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में गुरुवार रात तक करीब 1 लाख टिकटों की बिक्री हुई। इससे फिल्म ने 3-5 करोड़ रुपये तक की कमाई की। शुक्रवार, 28 जुलाई को सुबह और दोपहर के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 12-13% रही। बहुत ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने नहीं पहुंचे। लेकिन शाम के शोज तक अगर दर्शक बढ़े तो फिल्म फिल्म 14 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। यानी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पहले दिन का कलेक्शन 12-14 करोड़ रुपये रह सकता है। फिल्म को देशभर में 3200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
फिल्म गदर-2 से है खतरा
11 अगस्त को सनी देओल की गदर-2 भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में रणबीर-आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के पास 14 दिन ही हैं। इन्हीं दिनों में फिल्म अगर बढ़िया कमाई कर पाई तो ठीक, नहीं तो गदर-2 इस फिल्म के दर्शकों भी खींच लेगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अभी बॉक्स ऑफिस पर खुलकर खेलने और जी-तोड़ कमाने के लिए RARKPK के पास अच्छा मौका है। इस समय बड़े पर्दे पर कोई भी बड़ी फिल्म नहीं चल रही है।
Also Read : गुजरात-अमेरिका के बीच साइन हुआ MoU, जानिए कंपनी माइक्रोन ने क्यों चुना गुजरात का साणंद