लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट, वाराणसी के व्यक्ति को मारी गोली…
दानापुर-पीडीडीयू (मुगलसराय) रेलखंड पर बिहार के सदीसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार की रात करीब एक बजे लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में हथियारों से लैस बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की. चलती ट्रेन में हुई इस वारदात का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. घायल युवक मण्डुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर गांव निवासी जयनाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय हैं. वह पटना में एक कंपनी में काम करते हैं.
स्टेशन पर ट्रेन में चढे बदमाश
घायल व्यक्ति के चचेरे भाई ओमप्रकाश उपाध्याय के मुताबिक दोनों पटना की एक कंपनी में जमीन सर्वे का काम करते हैं. दोनों पटना से गाड़ी संख्या (13201) लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) जा रहे थे. उनकी बर्थ एस टू बोगी में 41 और 44 नंबर थी. दोनों अपनी बर्थ पर सो रहे थे. दानापुर से ट्रेन खुली, तो लाइट बंद हो गयी. रात करीब एक बजे ट्रेन सदीसोपुर स्टेशन पहुंची. इस बीच बोगी में चार-पांच अपराधी घुस गये और बैग छीनने लगे. उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सभी अपराधी ट्रेन से उतर कर भाग निकले. दहशत फैलाने के लिए ट्रेन से उतरने के बाद भी अपराधियों की ओर से एक राउंड फायरिंग की गयी.
Also Read: वाराणसीः बरेका में रेलवे सुरक्षा बल ने अपने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
घायल व्यक्ति के हाथ में लगी गोली
वारात के बाद पीड़ित ने 139 पर कॉल लगाई. इसके बाद ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने उन्हें उतारा और उपचार के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक एक गोली कृष्ण मोहन उपाध्याय के दाहिने हाथ में लगी है, जबकि दूसरी गोली दायें सीने को छूती हुई निकल गई है. आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन उन्हें वाराणसी लेकर चले गये. लूटपाट और गोलीबारी के बाद बोगी में यात्रियों में अफरातफरी मच गई.