UP : बैक गार्ड की हत्या कर बदमाशो ने लुटे 50 लाख

0

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इलाहाबाद बैंक में मंगलवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और गार्ड की हत्या कर पचास लाख रुपये से भरा बक्सा लूटकर फरार हो गए। पुलिस(police) बदमाशों की तालाश कर रही है।

also read : अमेठी सहित 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह

सुरक्षाकर्मियो से हथियारबंद बदमाशो ने बक्सा छीन लिया 

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में जयनारायण चौराहे के पास इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा में मंगलवार शाम दिनभर की जमा रकम को करेंसी चेस्ट में रखने के लिए रकम एक बक्से में भरकर मुख्य शाखा भेजी जा रही थी। इसी बीच कुछ हथियारबंद बदमाश आए और गार्ड व बैंककर्मी की सुरक्षा में ले जाए जा रहे बक्से को छीनने लगे।

also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’

इसमें सुरक्षाकर्मी की मौके पर मौत हो गई 

सुरक्षा गार्ड सादिक अली ने इसका विरोध किया, जिस पर बदमाशों ने उसको गोली मार दी और फायरिंग करते हुए रुपयों से भरा बक्सा छीन लिया। वहीं गोली की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई, जिसका फायदा उठा कर बदमाश भाग निकले। उधर बैंककर्मियों ने घायल गार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

also read : अखिलेश अपनी सरकार की कार्य प्रणाली पर करें चिंतन : महेंद्रनाथ

पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है

बैंक मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि करेंसी चेस्ट के लिए करीब पचास लाख रुपये ले जाए जा रहे थे।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने  सीसीटीवी कैमरो की भी जांच शुरु कर दी है 

एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित कैशियर और बैंककर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More