चंदौली में लुटेरी दुल्हन और गैंग के तीन लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. गिरोह के लोग अन्य प्रदेशों के कुंआरे लोगों को तलाश कर चंदौली में शादी कराने का झांसा देकर बुलाते और मोटी रकम वसूलते थे. शादी के बाद लुटेरी दुल्हन और गिरोह के लोग नकदी और आभूषण आदि लूटकर भाग जाते थे.
Also Read : सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के युवक की मौत
पुलिस के अनुसार गिरोह में कुछ महिलाएं शामिल हैं. गिरोह के लोग किसी एक युवती से रस्मों रिवाज के साथ किसी मंदिर या अन्य जगह पर शादी कराते थे. फिर पहले से बने प्लान के मुताबिक शादी के बाद दुल्हन को लेकर जाते समय लुटेरी दुल्हन गाड़ी को रास्ते में किसी बहाने रुकवा कर उतरती थी. तथा गहना पैसा, आदि लेकर फरार हो जाती थी. तभी पहुंचे गिरोह के लोग किसी न किसी तरह का विवाद खड़ा करते और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी जाती थी, इसी दौरान मौका पाकर लुटेरी दुल्हन गहने, नकदी आदि लेकर भाग जाती थी. शादी कह खुशी के सागर मे गोता लगा रहा दुल्हा सिर धुनता रह जाता था.
विदाई के समय रास्ते से नकदी व गहने ले भागी
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी घटना विगत 26 दिसम्बर को हुई थी. सदर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र मिला कि संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी मई तहसील नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान) थाना लखनपुर का मूलवासी है. उससे शादी के लिये कुछ लोगों नें बात की. चन्दौली के सोनू ने संजय सिंह को शादी करने के लिए बुलाया. संजय सिंह अपने भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम पत्नी सूरज के साथ शादी करने चन्दौली आया. सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय कि शादी एक महिला सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर से एक रेस्टोरेन्ट से कराई. शादी के समय सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा मौजूद रहे. शादी के बाद दूल्हा संजय अपने साथ सुमन सोनकर को लेकर अपने गांव जा रहा था. रास्ते में सुमन सोनकर शौच के बहाने गाड़ी से उतरी और 12000 रूपये, बैग में रखे गहने आदि लेकर भाग गई.
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को सौंपी थी जांच की जिम्मेदारी
इस मामले में संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस ने बुधवार की रात में मझवार रेलवे स्टेशन के पास से लुटेरी दुल्हन सुमन सोनकर व उसके साथी संजय, धर्मेन्द्र राम व अर्जुन राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरोह के लोगों ने बताया कि हमलोग षड़यंत्र रचकर पश्चिमी राजस्थान आदि स्थानों में जिसकी शादी नहीं होती उसे जाल में फसाते हैं. दुल्हन की फोटो दिखाने के बाद शादी कराने का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूला जाता है. फिर किसी लड़की से शादी करा दी जाती है. दुल्हन की विदाई भी करते हैं और रास्ते में लड़की को छल पूर्वक उतार कर लड़के वालो को डरा-धमका कर भगा दिया जाता है. लूट के पैसे को हम लोग आपस में बाट लेते हैं. गिरफ्तार आरोपितों में एक गाजीपुर और तीन चंदौली जिले के निवासी हैं.