Varanasi में सड़क हादसा, कार चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा रिंगरोड चौराहा के पास हुआ हादसा

0

Varanasi : वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर नेशनल हाईवे मार्ग स्थित संदहा रिंगरोड चौराहा के पास शनिवार की भोर में तीन बजे एक्सयूवी कार की डिवाइडर से जबर्दस्त टक्कर हा गई. इस हादसे में गोकुल पटेल के पुत्र व कार चालक प्रियांशु पटेल (42) की मौके पर ही मौत हो गई. प्रियांशु सारनाथ थाना क्षेत्र के नवापुरा का निवासी था. जबकि प्रियांशु का मित्र और कानपुर निवासी नूर हसन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Also Read : Varanasi के राजातालाब में आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे ने कहा – ना, जानें वजह

कानपुर निवासी नूर हसन को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

जानकारी के अनुसार प्रियांशु अपने मित्र के साथ संदहा रिंगरोड से उतरकर तेज रफ्तार में आशापुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई. दुर्घटना में कार के अगले हिस्से के परखच्‍चे उड़ गए. चालक की वहीं मौत हो गई. जबकि साथी नूर हसन कार में ही घायल पड़ा रहा. दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचे चिरईगांव चौकी प्रभारी अजय पाल ने घायल नुर हसन को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया. प्रियांशु अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकों एक बेटा और एक बेटी हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More