Covid-19: बढ़ते कोरोना के मामलो ने बजाई खतरे की घंटी, नए मामलो में वृद्धि

0

भारत में कोरोना के मामलों में अचानक आए उछाल ने केंद्र सरकार से लेकर राज्यों के माथे पर बल ला दिए हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ों को अपडेट किया है। मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 6,350 हो गए हैं। मंत्रालय ने चार मरीजों के मौत की भी सूचना दी है. उभरते केसों पर शीर्ष चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे।

भारत में रोजाना कोरोना के मामलो में उछाल आ रहा है। कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे। पिछली बार भारत में 1,000 से अधिक कोविड मामले 6 नवंबर, 2022 को दर्ज किए गए थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का ​​​​संदेह न हो।

भारत के किन राज्यों में बढ़ा कोरोना?

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

अमेरिका से तीन गुने से ज्‍यादा केस भारत में, महामारी फैलने की आशंका…

नए वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्‍लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वेरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं। बाकी देशों में भी इसके केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं। भारत में इनकी संख्‍या 48 हो चुकी है। सब-वेरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्‍सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वेरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है। एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्‍युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है।

Also Read: क्या भारत में आएगी कोरोना की अगली लहर? एक्‍सपर्ट का कहना तेजी से फैल रहा नया सब वैरिएंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More