Rhiti Tiwari Joins BJP: मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी बीजेपी में शामिल
Rhiti Tiwari Joins BJP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी राजनीति में आऊंगी. उनका दावा था कि वे किसी को निराश नहीं करेंगी. रीति तिवारी एक सिंगर हैं और गीतों को लिखती भी हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने बताया कि, 10 से 15 साल के बाद राजनीति में आने की योजना थी, मैं फिलहाल एनजीओ में काम करती हूं.
”मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं किसी को निराश न करूं”
बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रीति तिवारी ने कहा है कि, ” मैं सांसद मनोज तिवारी की बेटी हूं, मैं 22 साल की हूं और गायक और सॉन्ग राइटर हूं. मैं समाज सेवक बनना चाहती हूं. इसके आगे उन्होने कहा कि, मैं हैरान हूं, मुझे भगवान की मर्जी के बारे में पता नहीं था. मैंने नहीं सोचा था कि आज या इतनी जल्दी होगा. राजनीति में शामिल होना मेरे लिए 10-15 साल के बाद का प्लान था, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मुझमें कुछ जरूर देखा होगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं किसी को निराश न करूं. ”
Also Read: आज जारी होगा ICSE बोर्ड का रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
दिल्ली में कन्हैया कुमार बनाम मनोज तिवारी
इस बार बीजेपी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, कांग्रेस के कन्हैया कुमार इस सीट पर मनोज तिवारी से मुकाबला करेंगे. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव में उतारा है. दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं. 25 मई को दिल्ली की सभी सीटों पर छठे चरण में वोट डाले जाएंगे, वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.