सांस के मरीज दीवाली के दिन इन बातों का रखें ख्याल…
दीपावली का त्यौहार रोशनी का त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है, इस दिन लोग सेलिब्रेशन के मोड रहते है. इसलिए लोग आतिशबाजी करते है. हालांकि, इस दौरान सांस की बीमारी वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योकि, आतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषित हो जाती है. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, यदि आप भी हर साल इस समस्या का सामना करते है तो, यह खबर आपके लिए है क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे है जो आपको इस समस्या से निपटने में मदद करने वाले है….
सांस रोगी दिवाली दिन ऐसे करें बचाव
धूल से करें बचाव
दिवाली से पहले हर घर सफाई करता है. ऐसे में यदि सांस की समस्या है तो आप धूल से जितना हो सकते दूर रहे और हो सके तो अपने नाक पर कोई कपड़ा बांध कर रखे ताकि, धूल आपकी सांस में न जा सकें. धूल की एलर्जी आसानी से अस्थमा का कारण बन सकती है।
दवाएं और इनहेलर का करें इस्तेमाल
दिवाली के समय सांस संबंधी बीमारियां बढ जाती है, इसलिए आप इस समस्या से बचने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. किसी भी समय दवाई न छोड़ने की कोशिश करें, इसके साथ अपने इनहेलर्स को भी सुरक्षित रखें.
Also Read: पटाखों से दूर रखने के लिए बच्चों के साथ ऐसे मनाएं दीवाली…
धुएं से दूर रहने का करे प्रयास
पटाखों के बिना दिवाली त्यौहार पूरा नहीं लगता है, लेकिन यह धुंआ आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है. ऐसे में आप दूसरों को उत्सव मनाने से नहीं रोक सकते, इसलिए आपको खुद को धुएं से बचाना चाहिए. जब आप बाहर जा रहे हैं, हर समय मास्क पहनने का प्रयास करें. साथ ही जितना हो सके घर के अंदर रहने का प्रयास करें.