हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू का इस्तीफा…
Himanchal crisis: राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश में शुरू हुई कुर्सी की खींचतान ने सुक्खू का इस्तीफ़ा ले लिया है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर के सामने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि उन्होंने अभी राज्यपाल को कोई इस्तीफा नहीं दिया है.
शाम तक राज्यपाल को सौंप सकते हैं इस्तीफ़ा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुक्खू आज शाम तक राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफ़ा दे सकते है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें इस्तीफ़ा देने को तैयार रहने के लिए कहा है. यह जानकारी सदन के बाहर हिमाचल के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने यह जानकारी दी है.
सुबह विक्रमादित्य ने दिया था मंत्री पद से इस्तीफ़ा-
गौरतलब है कि आज प्रदेश में जारी घमासान के बीच सुक्खू सरकार में PWD मंत्री रहे विक्रमादित्य ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. जिसमें उन्होंने विधायकों की आवाज और पार्टी में सामना न मिलने की बाद कही थी.
सीएम बन सकते है विक्रमादित्य
प्रदेश में मचे भूचाल के बीच खबर है कि सुक्खू के इस्तीफे के बाद प्रदेश के कमान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य के हाथों में दी जा सकती है.
कांग्रेस में कलह
बता दें कि हिमाचल कांग्रेस में मंगलवार (27 फरवरी) को कलह खुलकर सामने आ गई थी. जब राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इन विधायकों ने बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट किया. इसका परिणाम ये हुआ कि सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हार गए.
कांग्रेस के संकट मोचन शिमला में मौजूद …
कांग्रेस में चल रही उठापटक को थामने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शिमला में मौजूद हैं. कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि किसी भी अफवाह में शामिल होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जो जनादेश उन्हें दिया गया है, उसका पालन करेंगे.