सुस्त हो गया है मायावती का हाथी : अठावले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा। अठावले ने कहा कि जिस हाथी पर सवार होकर मायावती राज कर रही थी अब वो हाथी बैढ गया है। दलितों के नाम पर वह सिर्फ राजनीति कर रही हैं आज तक उन्होंने दलितों के हित पर कोई भी काम नहीं किया ।
मैं यूपी का दमाद हूं…
हमेशा से दलितो पर अत्याचार होते रहे है। चाहे कोई भी सरकार हो दलिता हमेशा से ही जातिवाद की आग में जलता रहा है। उन्होंने कहा कि दलितों के ऊपर पूर्ववर्ती सरकारों में भी अत्याचार हुए और वर्तमान समय में भी अत्याचार हो रहे हैं ।जातिवाद के चक्कर में अत्याचार होते हैं। जातिवाद को खत्म करना है तो इंटर कास्ट मैरिज करना चाहिए। मैं यूपी का दमाद हूं मैंने भी इंटर कास्ट शादी की है। देश में 40000 के लगभग आंकड़े सामने आए हैं ।
also read : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : गरीब दुल्हनों को दिये लोहे के जेवर
सहारनपुर में भी और इलाहाबाद में भी दंगे हुए जातीय थे। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। रामदास अठावले ने कहा कि 16 का फारमुला आना चाहिए देश में सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। योगी जी मेरे अच्छे मित्र हैं मैं चाहूंगा मैं उनसे बात करूंगा। यह मसला जल्दी से जल्दी हल होना चाहिए। 65 एकड़ जो कुल जमीन है उस में 40 एकड़ मंदिर के लिए बाकी शेष जमीन को मुस्लिमों को देनी चाहिए, लेकिन फिर भी उसमें मस्जिद की जगह स्कूल या लाइब्रेरी आदि बनवाया जाना चाहिए या किसी अन्य दूसरी जगह पर मस्जिद बनवाई और उसकी में सरकार भी मदद करें।
दलित वोटों पर मायावती ने आज तक राज किया है। अब दलित बीजेपी की तरफ झुक रहे हैं । यहां हाथी बहुत धीमे चल रहा है उसे खाने को नहीं मिल रहा है। हाथी सुस्त हो गया है 2019 के लोकसभा चुनाव में आरपीआई पार्टी BJP के साथ रहेगी और ज्यादा ज्यादा सीटें जीता कर NDA की गवर्नमेंट बनाई जाएगी।
रेलवे में 24300 जगह है जिसे जल्द से जल्द भरना चाहिए
यूपी रीजन के सभी बैंकों में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग अनुसूचित जातियों के कर्मियों की बैकलॉग भर्ती जल्द से जल्द भरने के लिए निर्देश इसमें से SBI में 1193 जगह होनी चाहिए। इसमें से 1106 सीखे भरी जा चुकी है। बैंक ऑफ इंडिया में 525 शाखाएं हैं। पूरे प्रदेश में जिसमें 2856 हम यह चाहते हैं कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की जो गाइड लाइन है। st और ST का जो प्रतिशत है है वह पूरी तरीके से भरना चाहिए ।लखनऊ में रेलवे में 24300 जगह है जिसे जल्द से जल्द भरना चाहिए ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)