आज रात पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर दस्तक दे सकता रेमल तूफान, अलर्ट जारी
देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने चक्रवात तूफ़ान रेमल को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार चक्रवात 26 मई की रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर दस्तक दे सकता है. बताया कि बंगाल की खड़ी से उठाने वाले इस तूफ़ान की गति 100 से 120 किलोमीटर की हो सकती है.
IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी…
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफ़ान को लेकर 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इतना ही नहीं पूर्वोत्तर के भी कई इलाकों में बारिश की संभावना है. तूफ़ान को देखते हुए बंगाल की खाड़ी में मछुवारों को समुद्र किनारे न जाने की चेतावनी दी गयी है. इतना ही नहीं रेमल तूफान को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे से एयरइंडिया की करीब 300 फ्लाइट्स की उड़ान रद्द कर दी गयी है. तूफ़ान को देखते हुए कल से आगामी 21 घंटे के लिए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ने बंद है.
NDRF की टीम तैयार…
बता दें कि बंगाल में तूफ़ान रेमल को देखते हुए NDRFकी टीम समुद्र के किनारे पहुंच गयी है. बंगाल के 24 परगना अधिकारी ने बताया की बंगाल में तूफ़ान रेमल को देखते हुए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है.
वाराणसीः सीएम योगी ने किया दावा, छठवें चरण में ही 400 पार कर गई भाजपा
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की आशंका….
बता दें कि, इस तूफ़ान का असर मुख्य रूप के पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा जबकि मौसम विभाग के मुताबिक देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, असम, नागालैंड और मणिपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीँ, त्रिपुरा मौसम विभाग ने भी 26 मई को राज्य में बारिश की आशंका जताई है.