भारत के लिए राहत, खालिस्‍तान आतंकी की पाकिस्‍तान में मौत

0

नई दिल्ली: देश और दुनिया के लिए राहत भरी बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है. लखबीर सिंह रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का स्वयंभू प्रमुख था. बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह रोडे की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. लखबीर सिंह रोडे ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

भिंडरावाले का भतीजा था लखबीर सिंह रोडे-

बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह रोडे आपरेशन ब्‍लू स्‍टार में मारेे गये भिंडरावाले का भतीजा था जो भारत के आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. लखबीर सिंह रोडे के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने लखबीर की मौत की पुष्टि की है. जसबीर सिंह ने बताया कि मेरे भाई के बेटे ने हमें बताया है कि पाकिस्तान में हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है और पाकिस्तान में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया है. वह डायबिटीज से पीड़ित था.

भारत में कई हमलों का रहा मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि रोड़े पर भारत में कई हमलों का आरोप है. बताया जा रहा है कि उसने स्थानीय गैंगस्टर्स की मदद से पंजाब में कई हमले कराए. इस साल की शुरुआत में एनआईए ने मोगा जिले में लखबीर सिंह रोडे की एक जमीन को भी जब्त किया था. रोडे पर भारत में कई हमलों की साजिश का आरोप है. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ था कि इस हमले के पीछे लखबीर सिंह रोडे का हाथ था. पंजाब में सीमापार से अवैध रूप से हथियार, गोला बारूद, ड्रग्स और टिफिन बम भेजने में भी लखबीर सिंह रोडे की भूमिका अहम थी. साल 2021 से 2023 के दौरान लखबीर सिंह रोडे की छह आतंकी घटनाओं में सक्रिय संलिप्तता पाई गई थी.

क्यों इतना खतरनाक था लखबीर सिंह रोड़े…

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के पास लखबीर सिंह रोड़े के खिलाफ जो दस्तावेज उपलब्ध है उसके अनुसार ISYF यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कनाडा समेत कई स्थानों में सक्रिय था. लखबीर सिंह मुख्यता पंजाब में आतंकी हमले के लिए सक्रिय रहता था. इतना ही नहीं लखबीर सिंह कई VVIP और राजनैतिक नेताओं को मारने के लिए बड़ी संख्या में सीमा पार से भारत में हथियारों की खेप पहुंचता था.

Horoscope 05 December 2023 : इन राशि के जातकों को मिलेगा चंद्र-मंगल योग का लाभ, पढ़े आज का राशिफल

पाकिस्तान में किया गया अंतिम संस्कार-

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, लखबीर सिंह रोड़े का आंतों संस्कार वहीँ यानि पाकिस्तान में कर दिया गया है. वह, शुगर पेसेंट था जिसके चलते हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. उनके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी कनाडा में रहतेे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More