Relationship Tips: जानें क्या कहते है पार्टनर के इशारे…

0

Relationship Tips: स्त्री-पुरुष के बीच शारीरिक संबंधों की इंसान की फितरत मानते हैं, यानी ये प्राकृतिक बात होती है. यही वह रिश्ता होता है जिससे किसी परिवार का वंश जारी रहता है. पश्चिमी देशों में विवाह से पहले शारीरिक संबंध बनाना आम है, लेकिन भारतीय समाज में ऐसे रिश्ते विवाह के बाद ही सही माने जाते हैं. लेकिन हमारे समाज में सदियों से विवाह से पहले भी स्त्री-पुरुष में शारीरिक संबंध बनते रहे हैं, जिसमें कई प्रतिबंध हैं.

इस तरह के संबंध सिर्फ दैहिक सुख के लिये होते हैं और उनकी कोई विशिष्ट लंबी उम्र नहीं होती है. इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने स्त्री-पुरुष की भाव-भंगिमाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकाले हैं, जिससे पता चल सकता है कि स्त्री या पुरुष जिस्मानी संबंध बनाने के इच्छुक हैं या नहीं. अध्ययन के अनुसार, पुरुष की बॉडी लैंग्वेज से स्पष्ट है कि वह जिस्मानी संबंध बनाना चाहता है, शोधकर्ताओं ने कुछ ऐसे संकेत बताए हैं.

पुरूषों के इशारे

मोहब्बत के आगोश में आने के बाद पुरुष के चेहरे के उस हिस्से में कसावट आती है जो अक्सर थोड़ा फूला होता है. ऐसे पुरुषों का सीना थोड़ा बाहर की ओर निकलता है और उनका पेट थोड़ा अंदर की ओर धंसता है. पुरुषों के होठ और गाल सहित पूरे चेहरे की लालिमा तेजी से बढ़ जाती है, क्योंकि रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है.

Also Read: Emotional Blackmail: क्या करें जब इमोशनल ब्लैकमेल करे आपका पार्टनर

महिलाओं के इशारे

वहीं यौन इच्छा रखने वाली महिलाओं की कुछ भंगिमाएं होती है, वे अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने बालों को छूती हैं और अपने कपड़ों पर हाथ फेरती हैं. इसके अलावा, वे अपने बाल झटक कर पीछे की ओर करती हैं. पुरुष को निहारते हुए पलकों को झुकाकर टकटकी से देखते रहना भी महिलाओं के इशारे माना जाता है. महिलाओं का पिछला हिस्सा पहले की तुलना में थोड़ा अधिक उभार है, कामातुर स्त्रियाँ प्यार पाने के लिए एक-दूसरे के पैरों को रगड़ती रहती हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More