Relationship Tips: क्रश को करना चाहते है इम्प्रेस तो, अपनाएं ये टिप्स…

0

Relationship Tips: हमारे जिंदगी में हम हजारों लोगों से मिलते हैं, लेकिन कोई एक ऐसा शख्स होता जो हमारे दिल-दिमाग में बस जाता है. उससे बात करना, मुलाकात करना और उसके साथ एक अच्छा समय बिताना अच्छा लगता है और ऐसे में किसी का हमारा क्रश होना हमें काफी खुशी देता है. बेशक उसके साथ भर से हम खुश हो जाते हों लेकिन कभी न कभी हमारे मन यह ख्याल आता ही है कि हमारा क्रश भी हमको पसंद करें. लेकिन किसी के दिल में जगह बनाना असान नहीं होता है, उसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

यदि आप भी इसी कंडीशन से गुजर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका क्रश भी आपको प्यार करे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करने से आपके क्रश का आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा और आप उसके साथ वैसे ही रह पाएंगे. जैसे आप उसके साथ रहने के ख्वाब देखते हैं. आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो टिप्स…..

आकर्षक दिखें

हम अपने क्रश को आकर्षित करने के लिए बार-बार नए कपड़े पहनते हैं या फिर जरूरत से अधिक सुंदर दिखने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको वास्तव में ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. आपको सुंदर दिखना चाहिए, लेकिन इसके लिए बहुत अधिक मेकअप करने की कोशिश न करें. कोशिश करें कि आप प्रेजेंटेबल दिखे. जिस कपड़े को भी पहनें उसे सही कैरी करें. न चाहते हुए भी सभी का ध्यान आप पर जाएगा. यकीन मानिए, ऐसा करने से आपका क्रश भी जरूर प्रभावित होगा और आपकी तारीफ की जाएगी.

दिखावे से बचें

जब भी हम किसी को प्रभावित करना चाहते हैं, तो हम अक्सर हर चीज को उनकी पसंद-नापसंद के अनुसार करते हैं. लेकिन किसी भी रिश्ते को विकसित करने के लिए झूठ का सहारा लेना या दिखावा करना अच्छा नहीं मना जाता है. दरअसल, आप केवल एक बार दिखावा कर सकते हैं, फिर आप वास्तव में वही बन जाते हैं जो आप हैं. इसलिए, अपने क्रश को व्यक्त करने की कोशिश करने के बजाय अपने असली स्वरूप में रहें. इस तरह आप अपने क्रश से हमेशा सहमत रहेंगे.

सहायक बनें

आपको सर्पोटिव होना चाहिए अगर आप अपने क्रश को प्रेरित करना चाहते हैं और उसे आप हमेशा के लिए पाना चाहते है तो सहायक बने. आपके क्रश को मदद की जरूरत हो या उसे आपका साथ चाहिए, तो आपको उसके साथ हमेशा रहना चाहिए. कठिन समय में उनके साथ रहना आपके बीच एक मजबूत संबंध बना सकता है. वह व्यक्ति जो मुश्किल समय में हमेशा उसका सहारा बनकर खड़ा रहता है, किसी को कभी नहीं छोड़ना चाहेगा.

Also Read: जानें Female Condom का प्रयोग क्यों है जरूरी ?

क्रश की बात को सुनें

आजकल हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में कोई ऐसा हो जो उनकी बातों को ध्यान से सुनें और उन्हें सही राह दिखाए. ऐसे व्यक्ति को छोड़ने का विचार भी नहीं आता. इसलिए, आप एक अच्छे लिसनर बनना चाहिए अगर आप अपने क्रश को प्रेरित करना चाहते हैं. आपका क्रश क्या कहता है, उसे सुनने के बाद विचार करके जवाब दें. आपका संचार इफेक्टिव होना चाहिए, याद रखना चाहिए कि सुनना पर्याप्त नहीं है. इससे आपके क्रश को लगता है कि आप उसकी बातों से थक गए हैं. इसलिए, आवश्यकता होने पर बार-बार प्रश्न पूछें और उसकी बातों को गौर से सुनें.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More