BHU में PG एडमिशन के लिए खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, CUET उत्तीर्ण कर सकते हैं आवेदन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने CUET पीजी के एडमिशन के लिए एक बार फिर रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिया है। CUET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BHU में दोबारा पंजीकरण शुरू
दरअसल, कुछ कैंडिडेट्स पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे। इसलिए BHU ने दोबारा पीजी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। बीएचयू ने छात्रों को दाखिला लेने के लिए दोबारा मौका दिया है। ये पीजी प्रवेश के लिए आखिरी मौका है, इसके बाद उन्हें अवसर नहीं दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई
बीएचयू में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG 2023 के माध्यम से स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल bhonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
नया पंजीकरण पर करना होगा क्लिक
बीएचयू पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स को सबसे पहलेआधिकारिक पोर्टल, bhonline.in पर जाना होगा। इसके बाद, ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण भरें और ‘साइन अप’ पर क्लिक करें। अब जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉगिन करें। पीजी आवेदन पत्र भरें और कार्यक्रम का चयन करें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का स्क्रीनशॉट लें।
गलत जानकारी पर निरस्त होगा फॉर्म
कैंडिडेट्स अप्लाई करते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवार की जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी (यदि लागू हो) और पीजी कार्यक्रम का चयन एनटीए सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में चुने गए के समान होना चाहिए। किसी भी बेमेल जानकारी पकड़ में आने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Also Read : Rajasthan Politics : पीएम कार्यक्रम से हटा सीएम का भाषण, PMO ने काट दी थी 3 मिनट की स्पीच